बल्ले-बल्ले सरकार की एक वर्ष पूरा होने पर, 70 हजार भर्तियों की मिलेगी सौगात।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं, किसानों, महिलाओं में मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार अपनी पहली वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ ही युवाओं ,किसानों, महिलाओं, श्रमिकों को विशेष सौगातें देने जा रही है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। आगामी माह भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा करने जा रही है। इस संबंध में सरकार ने सभी वर्गों को विशेष सौगातें देने का निर्णय किया है। इसमें प्रमुख सौगातों में 70 हजार से अधिक भर्तियों की सौगातें भी शामिल हैं। जो बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है।

यह भी पढ़ें – ऐतिहासिक नारायण तालाब के गुनाहगारों को आखिर क्यों नहीं मिली सजा?, नगर निगम के निर्माण एजेंसी पर मेहरबानी क्यों?

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार युवाओं ,किसानों ,महिलाओं व मजदूरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में राज्य सरकार पहली बार अपने वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण के साथ युवाओं, किसानों, महिलाओं व श्रमिकों को विशेष सौगातें देने जा रही है। राज्य स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों एवं राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों में तेजी लाएं और आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

भजनलाल शर्मा जी ने मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न विभागों के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

यह भी पढ़ें – बिजनौर में कॉफी शॉप में लगी आग, तीन बच्चों समेत चार लोग झुलसे, सिलेंडर लीक होने से हादसा।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग तय समय पर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा करें एवं नियमित रूप से उनकी मॉनिटरिंग करते हुए तैयारीयों को अंतिम रूप दें।

भजनलाल शर्मा जी ने राज्य सरकार वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार के उत्सव के तहत करीब 30 हजार युवाओं को नियुक्तियां देने और 70 हजार से अधिक नई भर्तियों की सौगात देने जा रही है। होने संबंधी भागों को विज्ञप्ति जारी करने संबंधित कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने इस दौरान दी जाने वाली नियुक्तियों की स्थिति को लेकर भी समीक्षा की।

एक जिला, पंच गौरव कार्यक्रम होगा शुरू……………..

शर्मा जी ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में एक उपज, एक वनस्पति प्रजाति, एक उत्पाद ,एक पर्यटन स्थल, एक खेल पर विशेष रूप से फोकस करते हुए, पंच गौरव कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों के लिए इन श्रेणियों में चिन्हित तत्वों के संबंध में भी कार्यवाही करें।