नेपाल सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में घुसा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
एसएसबी और पुलिस की सतर्कता से मटरा गांव के पास पकड़ा गया संदिग्ध, पूछताछ में खुलासा – बांग्लादेश का नागरिक है प्रदीप कुमार राय
रिपोर्ट : मुकेश कुमार साहनी : महाराजगंज। भारत-नेपाल सीमा से लगे गांवों में एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी देखने को मिली। सोमवार रात नेपाल के रास्ते एक बांग्लादेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से प्रवेश करता पकड़ा गया। निचलौल तहसील के मटरा गांव के पास यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब एसएसबी और पुलिस की टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिली। पूछताछ में सामने आया कि वह व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।
यह भी पढ़ें : खीरी में बाल संरक्षण को लेकर बड़ा अभियान, बच्चियों को किया गया जागरूक

सोमवार की रात करीब 9:30 बजे, मटरा गांव के पास की पगडंडी से नेपाल की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम की नजर पड़ी। मुखबिर की सूचना पर पहले से सतर्क टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली थी। जैसे ही वह शख्स भारतीय सीमा में दाखिल हुआ, टीम ने उसे रोककर पूछताछ शुरू की।
प्रारंभिक पूछताछ में वह कुछ नहीं बता सका क्योंकि उसे हिंदी भाषा नहीं आती थी। बाद में एसएसबी कमांडेंट सी. विवेक, एसी की देखरेख में अनुवाद के जरिए पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रदीप कुमार राय बताया और बताया कि वह पंचगढ़ जिला, हिंदू प्रधान पाड़ा थाना, बांग्लादेश का निवासी है।
गिरफ्तारी के दौरान बरामदगी

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन उसका बिना वैध दस्तावेज भारत में प्रवेश करना गंभीर मसला माना जा रहा है। इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमों ने जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
एसएसबी और पुलिस की सतर्कता से सीमा पर अवैध गतिविधियों पर एक बार फिर ब्रेक लगा है। इस घटना के बाद सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और आस-पास के गांवों में रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की अपील की गई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया, “नेपाल सीमा से भारत में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है, सभी जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”
गौरतलब हो कि यह घटना एक बार फिर यह साबित करती है कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की चौकसी बरकरार है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए एसएसबी और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। हालांकि यह भी साफ है कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें लगातार हो रही हैं, जिन्हें रोकने के लिए लगातार सतर्कता और चौकसी जरूरी है।
यह भी पढ़ें : खीरी में बाल संरक्षण को लेकर बड़ा अभियान, बच्चियों को किया गया जागरूक