बांके बिहारी मंदिर में लाखों की चोरी, बैंक कर्मी रंगेहाथ पकड़ा गया

जानकारी के अनुसार, आरोपी बैंककर्मी ने मंदिर की गुल्लक से बड़ी रकम चुरा कर अपने पास छिपा ली थी। शनिवार को मंदिर में सेवा कार्य कर रहे कुछ सेवा करो ने आरोपी को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया। तत्काल इसके सूचना मंदिर प्रशासन को दी गई। प्रशासन ने बिना देर के आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

बांके बिहारी मंदिर में लाखों की चोरी , बैंककर्मी रंगेहाथ पकड़ा गया 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : वृंदावन , मथुरा ।

मथुरा के वृंदावन स्थित प्रसिद्ध श्री बांके बिहारी मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। मंदिर के गुल्लक से लाखों रुपए चोरी कर लिए गए।

शनिवार को इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक बैंककर्मी को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

जानकारी के अनुसार, आरोपी बैंककर्मी ने मंदिर के गुल्लक से बड़ी रकम चुराकर अपने पास छिपा ली थी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता, बिश्नोई गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश आदित्य जैन को AGTF ने दुबई से पकड़ा।

शनिवार को मंदिर में कार्य कर रहे कुछ सेवकों ने आरोपी को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाया और तत्काल इसकी सूचना मंदिर प्रशासन को दी।

प्रशासन ने बिना देरी किए आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसकी पहचान भी सार्वजनिक कर दी गई है।

अधिकारियों के मुताबिक़, आरोपी के पास से चोरी की गई रकम बरामद कर ली गई है।

फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इसमें और कोई भी शामिल है।

मंदिर प्रशासन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता, बिश्नोई गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश आदित्य जैन को AGTF ने दुबई से पकड़ा।