रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य बीरबल मंडल उर्फ बीरु पिछले पांच दिनों से लापता हैं। उनकी पत्नी बेबी कुमारी ने इसे षड्यंत्र के तहत हत्या कर गायब करने का मामला बताते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : कुशीनगर: एजुकेटेड गर्ल्स संस्था ने 80 शिक्षकों को किया सम्मानित

इस मामले में जगदीशपुर (पश्चिमी) के वर्तमान जिला परिषद सदस्य शिव कुमार और एक अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक लापता बीरबल मंडल का कोई सुराग नहीं मिला है।
पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं – 16 मार्च को शिव कुमार के साथ गए थे बीरु
पीड़िता बेबी कुमारी ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को शिव कुमार उनके पति को अपने साथ लेकर गए थे। अगले दिन बीरबल मंडल ने अपनी बेटी से फोन पर बात की थी और बताया था कि वे लोग तारापीठ में हैं और 18 मार्च को घर लौटेंगे।
लेकिन 18 मार्च को भी वे घर नहीं पहुंचे। जब परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। जब शिव कुमार से बात करने की कोशिश की गई, तो पहले उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया और बाद में कहा कि वह कोलकाता में हैं और बीरबल 18 तारीख को ही घर चला गया था।
मोबाइल हुआ बंद, संदेह गहराया

पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले में जगदीशपुर थाना प्रभारी रामचंद्र यादव ने बताया कि पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : कुशीनगर: एजुकेटेड गर्ल्स संस्था ने 80 शिक्षकों को किया सम्मानित