भागलपुर: आइसक्रीम न देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

भागवत कथा स्थल पर चली गोली, मौके पर मची अफरातफरी

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। भागवत कथा के दौरान एक दुकानदार को महज इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने बदमाश को फ्री में आइसक्रीम देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें : बिहार में चुनावी माहौल गरमाया, इफ्तार पार्टियों के सहारे वोटबैंक साधने में जुटी कांग्रेस

Bhagalpur: Shopkeeper shot dead, stunned for not giving ice cream
फोटो : भागवत कथा में मौजूद लोग

घटना जिछो पोखर के पास हुई, जहां सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान सरधो निवासी दुखन तांती (22), जो मेले में आइसक्रीम बेच रहा था, उसे एक युवक ने फ्री में आइसक्रीम देने के लिए कहा। जब दुखन ने मना कर दिया तो हमलावर ने पिस्तौल मुंह में डालकर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वारदात के बाद श्रद्धालुओं में मचा हड़कंप

गोली चलने के बाद भागवत कथा में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही लोग घायल दुखन तांती को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, पुलिस जांच में जुटी

Bhagalpur: Shopkeeper shot dead, stunned for not giving ice cream
फोटो : घटनास्थल जहां हुई आइसक्रीम विक्रेता की हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां सुमा देवी घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि हमारे बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसे इतनी बेरहमी से मार दिया गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है।

इलाके के युवक पर गोली चलाने का आरोप  

स्थानीय लोगों के अनुसार, इस वारदात में इलाके के रहने वाले कपिल यादव उर्फ कप्पो सरदार के पुत्र पांडव यादव का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि पांडव नशे का आदी है और उसके परिवार के लोग भी इस धंधे में शामिल हैं।

लोगों का मानना है कि हमलावर इलाके में अपना वर्चस्व जमाने के लिए रंगदारी मांगने आया होगा। सवाल यह उठता है कि जब घटना थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, तो फिर भी बदमाश इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर फरार कैसे हो गया?

इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें : बिहार में चुनावी माहौल गरमाया, इफ्तार पार्टियों के सहारे वोटबैंक साधने में जुटी कांग्रेस