भाई निकला बहन की सुहाग का हत्यारा, जीजा को बाहर बुलाकर मार डाला, जंगल से लाश और बाइक मिलीं

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम आपके लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष शिव शरण शाह ने बताया कि सभी लोगों द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी।

भाई निकला बहन की सुहाग का हत्यारा! जीजा को बाहर बुलाकर मार डाला , जंगल से लाश और बाइक मिलीं 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मधुबनी , बिहार।

बिहार के मधुबनी में उक्त सनसनी मच गई, जब रविवार को एक युवक का शव जंगल से बरामद किया गया। घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव की है।

मृतक की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के त्रिमुहान गांव निवासी स्वर्गीय राम वृक्ष यादव के 35 वर्षीय पुत्र नुधो यादव के रूप में हुई है।

मधुबनी में साले की जीजा की हत्या 

पुलिस ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के विशनपुर धोबी घाट के पास से शव बरामद किया हैं और मृतक के साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।

हत्या के पीछे रंजिश या निजी विभाग की आशंका जताई जा रही है। इलाके में दहशत का माहौल है। जंगल में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई।

लोगों की काफ़ी भीड़ जमा हो गई। शव के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं और शव खून से लथपथ मिला।

प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।

बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष शिव शरण शाह ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा शव मिलने की सूचना दी गई थी।

डीएसपी ने क्या कहा ?

वहीं, बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कुछ पूछताछ के बाद मामले का खुलासा जल्द होंगा। सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जांच अभी ज रही है।

यह भी पढ़ें – इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के PA पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर