भाजपा कांग्रेस में पानी को लेकर महासंग्राम, जेल भेजे गए नेता प्रतिपक्ष

पुलिस ने मामले में फौरन कार्यवाही करते हुए कांग्रेस नेता और इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक से सहित कई लोगों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपियों के मेडिकल जांच करने के बाद आगे कार्यवाही की जाएंगी।

भाजपा – कांग्रेस में पानी को लेकर महासंग्राम , जेल भेजे गए नेता प्रतिपक्ष 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : इंदौर , मध्य प्रदेश ।

जिले के हीरानगर थाना क्षेत्र में पानी टैंकर को लेकर शनिवार देर रात भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प का मामला सामने आया हैं

आरोप है कि कांग्रेस नेता ने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता पर हमला कर दिया।

हमले में भाजपा नेता घायल हो गए हैं पुलिस ने कांग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कई लोगों को गिरफ़्तार किया था।

इसके बाद नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित कांग्रेस नेताओं को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन सभी को जेल भेज दिया गया हैं।

कोर्ट ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

भाजपा नेता कपिल पाठक ने हीरानगर थाना में कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे सहित आठ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ कराया था।

इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चिंटू चौकसे और दो अन्य लोगों को गिरफ़्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया है।

जहां से कोर्ट ने कांग्रेस नेता सहित तीनों भेज जेल भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें – कचहरी में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के साथ दिखी पत्नी तो फूट-फूटकर रोया पति… देखें Video

दरअसल, शनिवार देर रात हीरानगर थाना क्षेत्र में पानी टैंकर को लेकर कांग्रेस नेता सहित तीनों को जेल भेज दिया गया है।

हीरानगर थाना क्षेत्र में पानी टैंकर को लेकर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया।

ऐसा आरोप है कि मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता और इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।

वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक पर हमला कर दिया। घटना में कपिल पाठक सिर और अन्य जगहों पर गंभीर चोटें लगी हैं।

इस मामले में हीरानगर पुलिस ने कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे सहित कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया था।

नेता प्रतिपक्ष सहित कई गिरफ्ता

पुलिस के मामले में फौरन कार्यवाही करते हुए कांग्रेस नेता और इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित कई लोगों गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ़्तार आरोपियों की मेडिकल जांच कराने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएंगी।

मामले में अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा ने कहा, “प्रारंभिक तौर पर पानी का टैंकर को लेकर भाजपा – कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हुए थे।

दोनों के बीच खींचतान हुई है। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे समेत आठ लोगों के ख़िलाफ़ प्रकरण दर्ज़ कर लिया गया हैं और कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया हैं।

यह भी पढ़ें – बहराइच की डीएम मोनिका रानी को मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार, जिले के सर्वांगीण विकास का हुआ सम्मान