भारत के कदम से सहमा पाकिस्तान, मांग रहा सबूत, शिमला समझौते को किया निलंबित, अब तक क्या-क्या हुआ? एक नज़र
भारत का स्टैंड पूरे मामले पर बिल्कुल साफ़ है। भारत ने कई मौके पर कहा है कि कौन आतंकवाद को स्पांसर करता है? यह पूरी दुनिया को पता है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें हिंदू जल समझौते को निलंबित करना भी शामिल हैं।
भारत के कदम से सहमा पाकिस्तान , मांग रहा सबूत , शिमला समझौते को किया निलंबित , अब तक क्या-क्या हुआ ,एक नज़र
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिए ही कहा है कि जिसने भी यह हमला किया है, उन आतंकियों और इसकी साज़िश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सज़ा मिलेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी बची-खुची ज़मीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।
प्रधानमंत्री मोदी की कड़ी प्रतिक्रिया पर पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार का एक बयान मीडिया में आया है। उन्होंने कहा कि हमें पहलगाम हमले का सबूत चाहिए, जिसके आधार पर कहा जा रहा है कि इसमें उसकी भूमिका हैं।
यह भी पढ़ें – ऐसे कृत्यों से भारत को डराया नहीं जा सकता, जल्द करारा जवाब दिया जाएंगा, पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह का बयान
भारत के एक्शन से डरकर पाकिस्तान ने कहा कि पहलगाम हमले में उसका कोई हाथ नहीं है। पाक पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत का फैसला राजनीतिक तनाव को बढ़ाएगा और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में बाधा डालेगा।
भारत का स्टैंड पूरे मामले पर बिल्कुल साफ़ है। भारत ने कई मौकों पर कहां है कि कौन आतंकवाद को स्पांसर करता है? यह पूरी दुनिया को पता है। पहलगाम हमले के बाद भारत ने कई सख्त कदम उठाए हैं। इनमें से सिंधु जल समझौते को निलंबित करना भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री : शहबाज़ शरीफ़ की प्रतिक्रिया जल सिंधु समझौते के निलंबन को लेकर
इसमें निलंबन पर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सिंधु जल समझौते के निलंबन को युद्ध की तरह मानेगा। साथ ही पाकिस्तान ने भारत के सभी जहाजों के लिए अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं।
👉 भारत ने जो – जो कदम उठाए हैं, पाकिस्तान ने भी उसे रिपीट किया है।
👉 यानी जैसे भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने को कहा है, इस तरह से पाकिस्तान ने भी सभी भारतीयों से 30 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा है।
👉 भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित किया, तो पाकिस्तान ने शिमला समझौते को निलंबित कर दिया है।
👉 भारत ने अटारी बार्डर बंद किया, तो पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर बंद करने का फैसला किया है।
👉 सुरक्षा स्थिति पर भारत ने कई बैठकें बुलाई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी सेना के साथ उच्च स्तरीय बैठक की है।

भारत के प्रधानमंत्री : नरेंद्र मोदी जी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री : शहबाज़ शरीफ़
पाकिस्तानी जिन मुद्दों पर फैसला किया है ,
वह कुछ इस तरह से है…
🇵🇰 पाकिस्तान ने कहा कि कश्मीर अनसुलझा मुद्दा है, और वह कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार का समर्थन करता रहेगा।
🇵🇰 पाकिस्तान ने कहा कि सिंधु जल संधि विश्व बैंक की मध्यस्थता में हुई है, इसे कोई भी एक तरफ ख़ारिज नहीं कर सकता हैं।
🇵🇰 पाकिस्तान ने कहा कि वह शिमला समझौते को निलंबित कर रहा है, इस समझौते में यह लिखा हुआ है कि दोनों देश आपसी विवादों को बैठकर उनका हल निकालेंगे।
🇵🇰 पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर बंद करने का फैसला किया।
🇵🇰 पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी तरह के व्यापार को बंद करने का फैसला किया है।
🇵🇰 पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया।
🇵🇰 पाकिस्तान ने सिक्खों को इस आदेश से मुक्त रखा हैं।
यह भी पढ़ें – पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के नाम सामने आए हैं, पीड़ितों में 12 राज्यों के पर्यटक शामिल, सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से
पहलगाम हमले के बाद भारत में उभरी परिस्थितियां
भारत में पहलगाम हमले के बाद जो परिस्थितियां उभरी है, उसको लेकर अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, यूरोपीय यूनियन, चीन, फ्रांस और रूस सुमित कई देशों के राजनायिकों के साथ बातचीत की है।
उन्हें पहलगाम हमले के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। G-20 के देशों को पूरी जानकारी भारत ने दी है।
दुनिया के महत्वपूर्ण देशों को जानकारी देकर भारत ने बड़ा राजनायिक कदम उठाया है, ताकि कल को भारत कोई बड़ा कदम उठाता है, तो पूरी दुनिया उससे वाकिफ रहें। यह इसी दिशा में उठाया गया कदम है।
रिपोर्ट के अनुसार, पूरे पाकिस्तान में बेचैनी है। पाकिस्तान ऊपर से जो भी कुछ कह रहा है, लेकिन अंदर से पाकिस्तान की हालत गीली बताई जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से भी लग सकता है कि पाकिस्तान ने “सरफेस टू सरफेस मिसाइल” टेस्ट की योजना बना ली थी, ताकि वह भारत को संदेश दे सकें।
लेकिन इसके पहले ही पाकिस्तान इस मिसाइल का परीक्षण करता, भारती नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सूरत में अरब सागर में “सरफेस टू एयर मिसाइल डिस्ट्रॉयर” का परीक्षण कर डाला। यह एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली का हिस्सा है।
इस मिसाइल ने अरब सागर के ऊपर तेजी से उड़ने वाले टारगेट पर सटीक निशाना साधा। यह स्वदेश निर्मित गाइडेड मिसाइल है।
इसके बाद पाकिस्तान ने यह योजना ही टाल दी।
🇮🇳 भारत ने पंजाब के अटारी, हुसैनीवाला और सादकी में रिट्रीट सेरेमनी के दौरान औपचारिक प्रदर्शन को कम करने का निर्णय लिया है।
🇮🇳 भारतीय गार्ड कमांडर समकक्ष गार्ड कमांडर प्रतीकात्मक रूप से हाथ नहीं मिलाएंगे, समारोह के दौरान गेट बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें – पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद दिल्ली के पर्यटन स्थलों के आसपास सुरक्षा घेरा, कुतुब मीनार पर भी बढ़ी सिक्योरिटी