भारत में चलेंगी राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा, बाबर औरंगजेब की नहीं रहेंगी, विधानसभा में बरसें योगी।

योगी जी ने कहा है कि संभल में तुर्क व पठान का विवाद चल रहा है। शफीकुर्रहमान बर्क (सपा के संभल से पूर्व सांसद) ख़ुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर का संतान कहते थे। आपको तय करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण, बुद्ध की परंपरा को। भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा ही रहेंगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेंगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पावर कार्पोरेशन का लाइन लॉस 30 से कम है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार उत्तर प्रदेश ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विपक्ष पर जमकर हमले किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा ही चलेंगी, बाबर और औरंगजेब के परंपरा नहीं रहेंगी।

संभल को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद उन्होंने कहा है कि न्यायालय के आदेश का पालन करना प्रशासन का दायित्व है। प्रशासन संभल में वहीं कर रहा है, उन्होंने सपा सदस्यों से कहा है कि मंदिर को न छोड़कर आपने बड़ी कृपा कर दी।

यह भी पढ़ें – नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा।

लेकिन 22 कुओं को किसने पाट दिया? आख़िर मूर्तियां कैसे मिल रही हैं? नोटिस से परेशानी क्यों हो रही हैं?

योगी जी ने कहा है कि संभल में तुर्क और पठान का विवाद चल रहा है। शफीकुर्रहमान बर्क (सपा के संभल से पूर्व सांसद) ख़ुद को भारत का नागरिक नहीं, बल्कि बाबर का संतान कहते थे। आपको क्या करना है कि आक्रांताओं को अपना आदर्श मानते हैं या राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा को। भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा ही रहेंगी, बाबर और औरंगजेब की परंपरा नहीं रहेंगी।

विपक्षियों की‌ खींचाई करते हुए कहा है कि हम सोच रहे थे कि मिनी स्टेशन पाॅवर कॉर्पोरेशन चल रहा है, लेकिन संभल में धार्मिक स्थल से बिजली के मिनी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। वहां कई मस्ज़िद ऐसी पाई गई हैं, जहां अवैध सब स्टेशन बनाकर फ्री में कनेक्शन बांटे गए थे। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में पाॅवर कॉर्पोरेशन का लाइन लॉस 30 से कम हैं। लेकिन संभाल के दीपासराय में मीरासराय मोहल्ले में लाइन लॉस 78 व 82 फीसदी है। यह देश के संसाधनों पर लूट है। प्रशासन कर्तव्य का निर्वहन कर रहा है तो उसे कर कहेंगे, यदि प्रशासन चोरी पकड़ ले तो कहेंगे कि अत्याचार हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि सच्चाई सबके सामने आती है तो बुरा लगता है। जो बराबरी नहीं कर सकते हैं, वह बुराई करते हैं। आप (विपक्ष) भी यही बुराई कर रहे हैं। आपकी बुराई में सत्य, न्याय नहीं झलकता है। यह पक्षपात पूर्ण है। इससे लोकतंत्र की व्यवस्था कमज़ोर होती है।

किसी भी मुस्लिम व अन्य मत-मज़हब के त्योहारों के दौरान समस्या नहीं होती, तो हिंदू पर्व के दौरान यदि किसी ने समस्या खड़ी की तो सरकार सख्ती से निपटेंगी।

यह भी पढ़ें – संविधान बहस में बोले- किरेन रिजिजू संसद के शीतकालीन सत्र का आज 15 वां दिन, पीएम मोदी आए तो उन्होंने देश को दिया मंत्र।