भतीजे को बुआ से हुआ प्यार, पंजाब जाने के लिए नहीं हुई राज़ी, तो ज़हर पिलाकर मार डाला
सासाराम एसडीपीओ के मुताबिक, युवक युवती में पिछले 2 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। 2 साल पूर्व भी युवक की वह लड़की की शादी करने का फोटो वायरल किया गया था। फिर भी युवक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और मौके की तलाश में था।
भतीजे को हुआ से हुआ प्यार , पंजाब जाने के लिए नहीं हुई राज़ी ,तो ज़हर पिलाकर मार डाला
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रोहतास , बिहार।
बिहार के रोहतास में प्रेम प्रसंग में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रेमी संग फरार होने से 18 साल की प्रेमिका ने इनकार कर दिया। इससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को जबरन मुंह में ज़हर पिला दिया।
रोहतास में प्रेमी ने प्रेमिका को ज़हर पिलाया। लड़की की स्थिति बिगड़ने लगी, तो उसे स्थानीय सीएचसी में एडमिट कराया गया।
इसके बाद हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने सासाराम सदर अस्पताल भेजा। यहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रेमिका की मौत हो गई। पूरा मामला कोचस थाना क्षेत्र का है।
मृतका के पिता ने दर्ज़ कराई शिक़ायत
पूरे मामले पर सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने 26 अप्रैल की शाम को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले 2 सालों से आरोपी उनके परिवार को परेशान कर रहा था। परिवार की इज्जत को देखते हुए मामले को किसी को नहीं बताया गया।
3 दिन पहले मेरी पत्नी रिश्तेदार की शादी में चली गई थी। जब आरोपी को यकीन हो गया कि घर में भाई बहन के अलावा कोई नहीं है, तो वह बास के चोंगा में ज़हर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा।
मेरे बेटी को जबरन ज़हर पिला दिया। जिसके बाद इलाज़ के दौरान, उसकी मौत हो गई – मृतका के पिता!
2 साल पहले शादी का फोटो किया था वायरल
सासाराम एसडीपीओ के मुताबिक़, युवक-युवती में पिछले 2 सालों से प्रेम संबंध चल रहा था। 2 साल पूर्व भी युवक के द्वारा लड़की की शादी करने का फोटो वायरल किया गया था। इस संदर्भ में परिजनों के द्वारा लड़के और उसके पिता को बुलाकर समझा दिया गया था।
फिर भी युवक हरकतों से बाज नहीं आ रहा था और मौके की तलाश में था। प्रेम प्रसंग में पड़ोस का ही युवक युवती को अकेले पाकर घर में घुस गया और छेड़छाड़ करते हुए जबरन ज़हर पिला दिया।
मृतका और आरोपी दोनों आपस में रिश्तेदार है और बुआ – भतीजे का रिश्ता है – दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम !
प्रेमी पंजाब ले जाने की ज़िद पर अड़ा था
एसडीपीओ ने आगे बताया कि पिता की शिकायत पर कोचस थाने में कांड दर्ज कर आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पिछले दो सालों से दोनों के बीच प्रेम संबंध चल रहा था।
इसी बीच प्रेमी युवती को अपने साथ पंजाब चलने की बात कह रहा था, लेकिन वह जाने के लिए तैयार नहीं हो रही थी।
जब परिवार के लोगों को किसी तरह इस बात की भनक लग गई तभी लड़की के बाहर निकलने पर घर वालों ने पाबंदी लगा दी।
इसी बीच आरोपी युवक को पता चला कि लड़की घर में अकेली है तो उसने घर में घुसकर घटना को अंजाम दे दिया – दिलीप कुमार , एसडीपीओ, सासाराम!
यह भी पढ़ें – बहराइच के सीमा क्षेत्र में संचालित चार अनाधिकृत मदरसे सीज़, सुरक्षा कारणों से हुई कड़ी कार्रवाई