खीरी में बाल संरक्षण को लेकर बड़ा अभियान, बच्चियों को किया गया जागरूक

बाल विवाह, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाया गया जागरूकता अभियान, पुलिस, श्रम विभाग और समाजसेवियों की संयुक्त पहल

रिपोर्ट: आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। बाल संरक्षण और उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर जिले में एक सराहनीय कदम उठाया गया। अखिल भारतीय बाल बचाव एवं किशोर श्रम उन्मूलन, बाल भिक्षावृत्ति और बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को खत्म करने के उद्देश्य से जिले में एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस कार्यशाला में कई विभागों और संगठनों की संयुक्त भागीदारी रही, जिसमें बच्चियों को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें : रेकॉर्ड रूम चोरी कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार, सरकारी दस्तावेज बरामद

Big campaign for child protection in Kheri, girls were made aware
फोटो : बाल श्रम और अन्य मुद्दों पर बच्चों को जागरुक करते पुलिस अधिकारी

लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य किशोर श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करना है।

पुलिस अधीक्षक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी/ नोडल अधिकारी थाना AHTU खीरी के दिशा-निर्देश पर AHTU थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रामअवतार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, महिला कांस्टेबल संध्या श्रीवास्तव, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्रद्धा सिंह अपनी टीम के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इसके अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी बृजेश चंद्र अरविंद, चाइल्ड लाइन खीरी प्रभारी अंजुम परवीन, आकांक्षा समिति सदस्य संजू वर्मा और M-Trust स्वयंसेवी संस्था ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

बालिकाओं को दिया गया संदेश

होटल एलिट इन, लखीमपुर खीरी में आयोजित कार्यशाला में किशोरियों और बालिकाओं को उनके शिक्षा के अधिकार, सुरक्षा, और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में जानकारी दी गई।

कार्यशाला में उन्हें समझाया गया कि बाल विवाह उनके भविष्य के लिए कितना हानिकारक है। बाल श्रम और भिक्षावृत्ति से कैसे उनका बचपन छिनता है। मानव तस्करी की पहचान और इससे कैसे बचा जाए यह भी बताया गया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि बेटियां पढ़ें, आगे बढ़ें और खुद को सुरक्षित रखें।

संगठनों का योगदान

Big campaign for child protection in Kheri, girls were made aware
इस अभियान में प्रशासन, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन और सामाजिक संगठनों ने मिलकर बच्चों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत पहल रखी है। M-Trust संस्था ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सहभागिता करने वालों ने भविष्य में लगातार ऐसे अभियान चलाते रहने की बात कही।

इस जागरूकता अभियान से यह स्पष्ट हुआ कि अगर समाज, सरकार और संगठन मिलकर काम करें तो बच्चों के भविष्य को उज्जवल और सुरक्षित बनाया जा सकता है। जिले के लोगों से भी अपील की गई कि बाल विवाह, बाल श्रम, और भिक्षावृत्ति की किसी भी जानकारी को तुरंत संबंधित विभागों को दें।

यह भी पढ़ें : रेकॉर्ड रूम चोरी कांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार, सरकारी दस्तावेज बरामद