बिहार पुलिस पुरस्कार समारोह : भागलपुर और बांका के 18 जांबाज़ पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार ने दी प्रशस्ति-पत्र और नगद पुरस्कार, भागलपुर और बांका के अफसरों की हुई सराहना

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। आज का दिन भागलपुर और बांका जिले के लिए गर्व से भरा रहा। वजह थी बिहार पुलिस का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, जहां पर दोनों जिलों के कुल 18 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनकी निष्ठा और उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वी क्षेत्र भागलपुर के पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार ने की और पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र के साथ नगद राशि भी दी गई।

यह भी पढ़ें : वाराणसी की बेटी के साथ 7 दिन में 23 दरिंदों ने किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाते रहे शिकार

Bihar Police Awards ceremony: 18 Jambaz policemen of Bhagalpur and Banka get honors
फोटो : बिहार पुलिस सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करता पुलिसकर्मी

बिहार पुलिस की ओर से आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2025 का आयोजन बड़े ही गरिमामय माहौल में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) विवेक कुमार ने की। इस अवसर पर पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न जिलों से चयनित पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

 सम्मानित हुए यह अधिकारी और पुलिसकर्मी

इस समारोह में भागलपुर और बांका जिलों के 18 पुलिसकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

Bihar Police Awards ceremony: 18 Jambaz policemen of Bhagalpur and Banka get honors
भागलपुर जिले से सम्मानित पुलिसकर्मियों में चंद्रभूषण, विवेक कुमार जायसवाल, सुशील राज, धर्मेंद्र कुमार, बच्चन कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, सुनील कुमार और बांका जिले से सम्मानित अधिकारी और कर्मी राज रतन, सुधीर कुमार, चंद्रदीप कुमार, दीपक पासवान, राजू कुमार ठाकुर, मंटू कुमार, अमन कुमार, सुनील कुमार सिंह, कमलेश कुमार साहनी, प्रशांत कुमार और विमलेश कुमार शामिल रहे।

इन सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि भेंट की गई, जो उनके कठिन परिश्रम और सेवा भावना का प्रतीक है।

समारोह में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक, बांका के पुलिस अधीक्षक, और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी ने पुलिसकर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन प्रेरणा का स्रोत होते हैं और पुलिस बल का मनोबल बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें : वाराणसी की बेटी के साथ 7 दिन में 23 दरिंदों ने किया गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाते रहे शिकार