बीजापुर के बेदरे में नक्सल एनकाउंटर, एक माओवादी ढेर

बीजापुर पुलिस की तरफ से जो जानकारी साझा की गई है। उसके मुताबिक, सोमवार को सीएएफ की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इस दौरान जैसे ही टीम केरपे एवं तोड़समपारा के बीच जंगल में पहुंची। घात लगाएं माओवादियों ने फोर्स की टीम पर हमला कर दिया।

बीजापुर के बेदरे में नक्सल एनकाउंटर , एक माओवादी ढेर 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बीजापुर , छत्तीसगढ़ ।

बस्तर के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षा बलों की एंटी नक्सल ऑपरेशन की गति तेज़ हो रही है। सोमवार को बेदरे थाना क्षेत्र में माओवादियों और सुरक्षा बलों के जवानों के बीच गोलीबारी हुई। 

इस एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया। सर्च अभियान के बाद नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है।

मारे गए नक्सली की शिनाख्त मिलिशिया कमांडर वेल्ला वाचम के नाम से हुई है।

यह भी पढ़ें – जमशेदपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या, बाइक से उतरते ही अपराधियों ने गोलियों से भूना

तोड़समपारा जंगल में मुठभेड़ 

बीजापुर पुलिस की तरफ से जो जानकारी साझा की गई हैं। उसके मुताबिक, सोमवार को सीएएफ की टीम एरिया डोमिनेशन पर निकली थी।

इस दौरान, जैसे टीम केरपे एवं तोड़समपारा के बीच जंगल में पहुंची।

घात लगाएं माओवादियों ने फोर्स की टीम पर हमला कर दिया।

नक्सलियों की तरफ से अंधाधुन फायरिंग होती रही। सुरक्षा बलों के जवानों ने भी माकूल जवाब दिया। जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए।

एनकाउंटर में एक नक्सली मारा गया। मौके से 315 बोर का एक रायफल, टिफिन बम, और पोच बरामद किया गया।

मुठभेड़ में मारे गए माओवादी के शव शिनाख्तगी की कार्यवाही की जा रही हैं – चंद्रकांत गोवर्ना , एएसपी, बीजापुर!

कई और नक्सलियों के मारे जाने की आशंका 

बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गोवर्ना ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। कई नक्सली घायल भी हुए हैं।

इलाके से खून के धब्बे और नक्सलियों के घसीटने के निशान मिले हैं। पूरी जानकारी पुलिस पार्टी के आने के बाद दी जाएगी।

सोमवार को बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में सीएएफ का एक जवाब शहीद हो गया। उसके बाद बेदरे में एनकाउंटर हुआ है।

यह भी पढ़ें –  कश्मीर के पहलगाम हमले पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान : कांग्रेस पर साधा निशाना… देखें Video