ब्राह्मण समाज में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ उबाल, बुलंदशहर में दिया गया ज्ञापन

ब्राह्मण समाज ने अभद्र टिप्पणी के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन, अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग

रिपोर्ट : हिमांशु शर्मा : बुलंदशहर। फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज को लेकर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के खिलाफ आज बुलंदशहर में आक्रोश फूट पड़ा। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की बुलंदशहर इकाई ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अनुराग कश्यप पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ब्राह्मण समाज ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाया गया, तो समाज सड़कों पर उतरकर विरोध करने को मजबूर होगा।

यह भी पढ़ें : एनक्वास से गाँव में लौटा इलाज पर विश्वास, बहराइच के दो और केंद्रों को मिला राष्ट्रीय प्रमाणन

Boil in Brahmin society against film director Anurag Kashyap, memorandum given in Bulandshahr

बुलंदशहर में आज मंगलवार को अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा (स्थापना वर्ष 1939, संस्थापक पं. मदन मोहन मालवीय) की स्थानीय इकाई ने एक संगठित प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन डीएम महोदया के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश सरकार के गृह मंत्री, मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार को संबोधित किया गया।

ज्ञापन में अनुराग कश्यप की उस सोशल मीडिया पोस्ट का विरोध दर्ज कराया गया जिसमें उन्होंने ब्राह्मणों पर अपमानजनक और भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया था। इस टिप्पणी को लेकर समाज में भारी रोष देखा गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक पं. देवदत्त शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष वैद्य गोपाल दत्त शर्मा, जिला अध्यक्ष पं. महेश वशिष्ठ, जिला संरक्षक पं. चूड़ामणि शर्मा, पं. तोताराम शर्मा, पं. श्याम सुंदर कौशिक, जिला महामंत्री प्रचार पं. नरेंद्र शर्मा, मीडिया प्रभारी पं. सुनील दत्त शर्मा, नगर संरक्षक पं. सत्य प्रकाश शर्मा (पूर्व अध्यक्ष लेखपाल संघ), पं. दिनेश शर्मा (रिटायर्ड कानूनगो), पं. प्रेम प्रकाश शर्मा, पं. उपेंद्र शर्मा, पं. नवीन शर्मा, पं. अनिल शर्मा (नेशनल होम्योपैथिक), पं. कमल शर्मा (SPSS ITI), पं. प्रशांत शर्मा (महालक्ष्मी हैंडलूम), पत्रकार पं. अशोक शर्मा, पं. सुनील शर्मा उर्फ टीटू (पूर्व सभासद), पं. अमित अंगिरा (सभासद पति), एडवोकेट पं. तुषार शर्मा आदि अनेक सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Boil in Brahmin society against film director Anurag Kashyap, memorandum given in Bulandshahr
इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष पं. महेश वशिष्ठ ने कहा कि, “यह सिर्फ ब्राह्मण समाज का नहीं, बल्कि संपूर्ण सनातन संस्कृति का अपमान है। हम मांग करते हैं कि अनुराग कश्यप को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और भविष्य में इस तरह की बयानबाज़ी पर सख्त रोक लगे।”

उन्होंने सभी ब्राह्मण बंधुओं को इस सामाजिक एकता के लिए धन्यवाद दिया और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

गौरतलब हो कि यह विरोध सिर्फ एक फिल्म डायरेक्टर के बयान के खिलाफ नहीं, बल्कि उस मानसिकता के खिलाफ है जो समाज में जातिगत विद्वेष और वैमनस्य फैलाती है। ब्राह्मण समाज ने बुलंदशहर में जिस शांतिपूर्ण और संगठित तरीके से अपनी बात रखी, वह लोकतंत्र में जनभावनाओं की ताकत का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें : एनक्वास से गाँव में लौटा इलाज पर विश्वास, बहराइच के दो और केंद्रों को मिला राष्ट्रीय प्रमाणन