चर्चित उभरता हुआ भारतीय सितारा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट

मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस पर क्लोजर रिपोर्ट लगाकर सीबीआई ने एक बार फिर उनकी यादें ताजा कर दी हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।उन्हें अपने कमरे में पंखे से लटके हुए पाया गया था। उस समय वह केवल 34 वर्ष के थे।उनके पिता के के सिंह ने पटना में 28 जुलाई को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर की एफआईआर दर्ज करवाई थी। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंप दी थी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फोटो सोशल मीडिया

चर्चित उभरता हुआ भारतीय सितारा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा में उनके अपार्टमेंट में मृत पाए गए

वर्ष 2020 में उनकी मृत्यु के बाद सुशांत सिंह राजपूत पर पूरे देश में एक लंबी बहस छिड़ गई थी

रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना में लिखित तहरीर देकर पुलिस को बताया था कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता।पोस्टमार्टम मेडिकल रिपोर्ट झूठी है। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई है। उन्होंने इसके लिए सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मामले में आरोपी बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने उनके परिवार पर बड़े गंभीर आरोप भी लगाए थे। अपने आरोपों में के के सिंह ने कहा था कि रिया ने सुशांत को पहले अपने प्यार के जाल में फसाया,फिर उनके पैसे एठ लिए और उन्हें आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया।

चर्चित उभरता हुआ भारतीय सितारा सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : “अंतिम सत्य नहीं होता है” कविता संग्रह का लोकार्पण

आपको बता दें कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है सुशांत ने अपना फिल्मी करियर का सफर ‘काई पो चे’ से की थी और बॉलीवुड पर अपनी गहरी छाप छोड़ी थी।सुशांत सिंह राजपूत की गणना बॉलीवुड में उभरते हुए प्रतिभासाली अभिनेताओं में होने लगी थी। उन्हें बड़ी संख्या में लोग फिल्मी सितारे के रूप में पसंद करने लगे थे।लेकिन उनकी मृत्यु से उनके फैंस को तगड़ा सदमा लगा था। यही नहीं पूरे देश में इस पर एक लंबी बहस छिड़ गई थी।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फोटो सोशल मीडिया

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस से जांच लेकर सीबीआई को सौंप दी 

जब मामले ने जोर पकड़ लिया तो अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर दी। वह चाहती थी कि यह केस मुंबई में ही रहे, लेकिन 19 अगस्त 2020 को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा फैसला आया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि इसकी जांच अब सीबीआई करेगी। कोर्ट ने इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार को भी सीबीआई का सहयोग करने का आदेश जारी कर दिया। कोर्ट के आदेश से यह मामला बिहार पुलिस से सीबीआई के पास जांच के लिए चला आया।

फिल्म अभिनेत्री रिया को उनके भाई सहित गिरफ्तार कर लिया गया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फोटो सोशल मीडिया

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर मामले की मिस्ट्री को सुलझाने के लिए सीबीआई ने अगस्त 2020 में जांच शुरू कर दी। रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक एवं सुशांत के स्टाफ और उनके करीबी दोस्तों से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी।इस बीच ड्रग्स और मनी लॉन्ड्रिंग का एंगल भी जांच में सामने आया। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स मामले में रिया और शोभित को 8 सितंबर 2020 को हिरासत में ले लिया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन अदालत से उन्हें जमानत मिल गई। यही नहीं प्रवर्तन निदेशालय ने भी पैसों के लेनदेन को लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के बैंक खातों की जांच की। फिर भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य अनसुलझा ही रह गया।

एम्स की मेडिकल रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई। इसके बाद सीबीआई ने एम्स के फोरेंसिक एक्सपर्ट से सहायता ली, लेकिन एम्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट में गला घोंटने अथवा किसी साजिश के दावों को सिरे से नकार दिया।फिर भी अभिनेता के फैंस और उनके परिवार को यह परिणाम स्वीकार नहीं हुआ।

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी 

सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत के मर्डर के आरोपों की जांच के लिए चार साल से अधिक का समय लिया।इस बीच कई प्रश्न भी देश के भीतर से पूछे जाने लगे लेकिन इसका कोई ठोस उत्तर नहीं दिया गया।22 मार्च 2025 तक के समय की नवीन रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने इस मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट, मुंबई में एक विशेष अदालत को शौंप दी है।

सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर लगाए गए,सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में उन्हें दोषी नहीं पाया।सीबीआई की आखिरी रिपोर्ट में सुशांत की मृत्यु की असली वजह सुसाइड ही माना गया है।

यह भी पढ़ें : “अंतिम सत्य नहीं होता है” कविता संग्रह का लोकार्पण