पुरस्कार वितरण और अभिभावक संगोष्ठी में दिखी बच्चों की प्रतिभा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार ने धूमबोझी विद्यालय में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
पीके पाण्डेय : श्रावस्ती। सरकारी स्कूलों की छवि को बदलने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया कंपोजिट विद्यालय धूमबोझी ने, जहां वार्षिक परीक्षा के उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह, “शारदा” अभियान और अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आपसी संवाद को भी मजबूती दी।
यह भी पढ़ें : तहसीलदार के व्यवहार से पत्रकार और अधिवक्ता आहत, सीएम योगी से कार्रवाई की मांग तेज
मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान, बच्चों ने बिखेरा कला का रंग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री सतीश कुमार जी रहे, जिन्होंने सभी कक्षाओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों का दिल जीत लिया।
प्रधानाध्यापक ने किया स्वागत, बेहतर शिक्षा के लिए दिखाया संकल्प
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश मिश्र ने मुख्य अतिथि और अन्य आगंतुकों का स्वागत करते हुए बताया कि विद्यालय में पंजीकृत सभी बच्चे अगली कक्षाओं में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुके हैं, और शिक्षण कार्य पूरी गति से चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और नए नामांकन के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने दी प्रेरणादायक सीख
श्री सतीश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब छात्र-छात्राएं अध्ययन के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लें। उन्होंने बच्चों से मेहनत करने और समाज में अपना स्थान बनाने की प्रेरणा दी। साथ ही, विद्यालय को ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में रहा व्यापक सहभागिता का माहौल
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश मिश्र, टीचर्स सेल्फ केयर टीम के जिला संयोजक श्री विवेक शुक्ल, श्री प्रेम सिंह यादव, श्री रमेश कुमार मिश्र, श्री विश्वेन्द्र सिंह, श्री राधेश्याम यादव, समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन तालियों की गूंज और उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें : तहसीलदार के व्यवहार से पत्रकार और अधिवक्ता आहत, सीएम योगी से कार्रवाई की मांग तेज