सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, मांगी प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना

गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ ने देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना कर पूरे चराचर जगत के कल्याण की प्रार्थना की

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर की पावन भूमि पर रविवार सुबह एक आध्यात्मिक दृश्य देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि के साथ ही सम्पूर्ण चराचर जगत के कल्याण की कामना की।

यह भी पढ़ें : डांस प्रोग्राम में स्टेज पर बैठे दिखे पुलिसकर्मी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप…. देखें Video

CM Yogi did Rudrabhishek in Gorakhnath temple, wished for happiness and prosperity of the people of the stat
फोटो : रुद्राभिषेक करते सीएम योगी आदित्यनाथ

रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाग लिया। यह रुद्राभिषेक अनुष्ठान मंदिर परिसर में पीठाधीश्वर आवास के पहले तल पर स्थित शक्तिपीठ में सम्पन्न हुआ।

योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले भगवान शिव को बेलपत्र, कमल पुष्प, दूर्वा, मधु, घृत और अन्य पूजन सामग्री अर्पित की। इसके बाद फलों के रस से भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया।

CM Yogi did Rudrabhishek in Gorakhnath temple, wished for happiness and prosperity of the people of the stat
फोटो : रुद्राभिषेक करते सीएम योगी आदित्यनाथ

पूरे अनुष्ठान के दौरान शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के वैदिक मंत्रों का उच्चारण मंदिर के विद्वान पुरोहितों द्वारा किया गया। रुद्राभिषेक के पश्चात विधिपूर्वक हवन भी सम्पन्न किया गया, जिससे पूरे वातावरण में एक पवित्र ऊर्जा का संचार हुआ।

पूजा पूर्ण होने के बाद सीएम योगी ने भगवान महादेव से प्रार्थना करते हुए कहा कि प्रदेश के हर नागरिक का जीवन सुखमय, आरोग्यमय और शांतिमय हो। उन्होंने सम्पूर्ण जगत के कल्याण और प्रकृति के संतुलन की मंगलकामना की।

यह भी पढ़ें : डांस प्रोग्राम में स्टेज पर बैठे दिखे पुलिसकर्मी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप…. देखें Video