सीएम योगी ने किया अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का गर्मजोशी से स्वागत, ताजमहल देख गदगद हुए मेहमान… देखें Video

पहली बार भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने परिवार संग ताजमहल का दीदार किया, आगरा में हुआ भव्य स्वागत

अखिलेश कुमार द्विवेदी : आगरा। भारत और अमेरिका के रिश्तों में एक नई गर्माहट उस समय देखने को मिली जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ पहली बार भारत दौरे पर उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंचे। राज्य अतिथि के रूप में आगरा पहुंचे जेडी वेंस का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद एयरपोर्ट पर स्वागत किया। ताजमहल की खूबसूरती देखने पहुंचे उपराष्ट्रपति का पूरे शहर में भव्य स्वागत हुआ, जिससे भारत-अमेरिका संबंधों को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर से गरजा ‘जनसुराज’ का उद्घोष: आतंकी हमले की निंदा, नीतीश-मोदी पर तीखा हमला और जनता से नई राजनीति का आह्वान

CM Yogi welcomes US Vice President JD Vance warmly, guests were shocked to see Taj Mahal
फोटो : आगरा एयरपोर्ट पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बुधवार सुबह 9:15 बजे, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने विशेष विमान से आगरा के एयरफोर्स स्टेशन टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका और उनके परिवार का स्वागत किया। यह पहली बार है जब जेडी वेंस भारत यात्रा पर आए हैं और उन्हें राज्य अतिथि का दर्जा मिला है।

सीएम योगी के इस गर्मजोशी से स्वागत से उपराष्ट्रपति जेडी वेंस बेहद प्रसन्न नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इसके बाद वे सीधे ताजमहल के लिए रवाना हो गए।

ताजमहल का दीदार और आगरा की सजावट

जेडी वेंस और उनके परिवार ने ताजमहल की भव्यता और ऐतिहासिक महत्व को करीब से महसूस किया। इस दौरान पूरे आगरा शहर को एक दुल्हन की तरह सजाया गया था।

  • सड़क किनारे भारत और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए।
  • स्कूली बच्चों ने हाथ हिलाकर उनका स्वागत किया।
  • रंगोली, सैंड आर्ट और चौराहों पर आकर्षक सजावट ने स्वागत को खास बना दिया।  
  • पूरे रूट पर बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए गए थे जिनमें भारत-अमेरिका दोस्ती के संदेश लिखे थे।

CM Yogi welcomes US Vice President JD Vance warmly, guests were shocked to see Taj Mahal
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

  • उपराष्ट्रपति के आगरा दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।  
  • एयरपोर्ट से ताजमहल तक 12 किलोमीटर के रास्ते को ‘जीरो ट्रैफिक ज़ोन’ घोषित किया गया।  
  • तीन दिन पहले से अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां आगरा में तैनात रहीं।
  • हर चौराहे और रास्ते पर सघन सुरक्षा जांच की गई।  
  • शिल्पग्राम और आसपास के क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती गई।

भारत-अमेरिका रिश्तों में नया अध्याय

इस दौरे से भारत और अमेरिका के बीच राजनयिक और सांस्कृतिक संबंधों को एक नई दिशा मिल सकती है। जेडी वेंस का आगरा आना सिर्फ एक शिष्टाचार यात्रा नहीं, बल्कि दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास और सहयोग का संकेत है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर से गरजा ‘जनसुराज’ का उद्घोष: आतंकी हमले की निंदा, नीतीश-मोदी पर तीखा हमला और जनता से नई राजनीति का आह्वान