दमोह के फर्जी डॉक्टर को कोर्ट से लगा झटका, 4 दिन की और बड़ी पुलिस रिमांड
मिशन अस्पताल में 7 लोगों की जान लेने वाले फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की पुलिस रिमांड आज रविवार को खत्म हो गई थी। पुलिस ने उसे प्रयागराज से गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया था। जिसे पुलिस की मांग पर 5 दिन की रिमांड पर न्यायालय ने सौंपा था। आज रिमांड खत्म होने के बाद एक बार फिर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी डॉक्टर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
दमोह के फर्जी डॉक्टर को कोर्ट से लगा झटका , 4 दिन की और बढ़ी पुलिस रिमांड
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : दमोह , मध्य प्रदेश ।
मिशन अस्पताल में सात मौतों के ज़िम्मेदार फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम को एक बार फिर 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है।
वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया। इससे पहले कोर्ट ने फर्जी डॉक्टर को 5 दोनों की पुलिस रिमांड पर भेजा था।
जो रविवार 13 अप्रैल को खत्म हो गई है। पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर चार दिन की और रिमांड बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें – यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट: अगले तीन दिन रहें सावधान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
फर्जी डॉक्टर की चार दिन और बढ़ी रिमांड
मिशन अस्पताल में 7 लोगों की जान लेने वाले फर्जी डॉक्टर नरेंद्र विक्रमादित्य यादव की पुलिस रिमांड आज रविवार को खत्म हो गई थी। जिसे पुलिस की मांग पर 5 दिन की रिमांड पर न्यायालय ने सौंपा था।
आज रिमांड खत्म होने के बाद एक बार फिर पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी डॉक्टर को स्पेशल कोर्ट में पेश किया।
यहां से दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद जज ने चार दिन के रिमांड फिर से बढ़ा दी है।
आरोपी के वकील ने ज़मानत देने की अपील की
आरोपी डॉक्टर की पैरवी करने भोपाल से आए अधिवक्ता सचिन राय ने जमानत की अपील की है। जिसे न्यायालय ने फिलहाल नामंजूर करते हुए चार दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी। उन्होंने बताया कि हमने न्यायालय से जमानत मांगी थी। लेकिन 17 तारीख तक के लिए न्यायालय ने रिमांड बढ़ा दी
पुलिस द्वारा जो भी दस्तावेज़ पेश किए गए हैं, उनकी जांच कराई जा सकती है। उन्हें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, अस्पताल या संबंधित एजेंसी से वेरीफाई कराया जा सकता है। डॉक्टर को इस तरह रिमांड पर रखना उचित नहीं है।
यह भी पढ़ें – मायावती ने सपा पर बोला बड़ा हमला, कहा – दलितों को आगे कर हिंसा का माहौल बना रही सपा, मुसलमान रहें सचेत