दिल्ली में नहीं थम रहीं चाकूबाजी की घटनाएं, जगतपुरी में 22 साल के युवक की हत्या

डीसीपी ने बताया कि मृतक की पहचान जगतपुरी के वाल्मीकि बस्ती निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है। क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा हैं। ताकि हत्यारे की पहचान जल्द हो सकें। जांच के लिए जगतपुर थाना पुलिस के अलावा स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है।

दिल्ली में नहीं थम रहीं चाकूबाजी की घटनाएं , जगतपुरी में 22 साल के युवक की हत्या 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली। 

दिल्ली में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। दरअसल, शाहदरा जिला जगतपुरी इलाके में 22 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

साथ ही हत्या का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि सोमवार रात 10:40 बजे जगतपुरी इलाके में एक युवक के खून से लथपथ पड़ा होने की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री मोहन यादव का ऐलान, नक्सलियों के पास दो विकल्प, सेरेंडर या मौत

सूचना मिलते ही जगतपुरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल को हेडगोवर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीसीपी ने बताया है कि मृतक की पहचान जगतपुरी के बाल्मीकि बस्ती निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है। क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है।

आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। ताकि हत्यारे की पहचान जल्दी हो सकें। जांच के लिए जगतपुरी थाना पुलिस के अलावा, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी लगाया गया है।

पीड़ित परिवार से भी बातचीत की जा रही है। उधर सोमवार शाम भजनपुरा थाना क्षेत्र के युवक पर चाकू से हमले की घटना सामने आई थी।

घायल युवक को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसकी पहचान 19 वर्ष से कृष्ण के रूप में की गई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुक़दमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में पीड़ित और हमलावर एक दूसरे को जानते हैं। आरोपी की पहचान हो गई है, और इस गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें – कश्मीर के पहलगाम हमले पर साक्षी महाराज का बड़ा बयान : कांग्रेस पर साधा निशाना… देखें Video