लखीमपुर में अग्निशमन केंद्र का डीजी आदित्य मिश्रा ने किया निरीक्षण, गर्मी में अलर्ट रहने के निर्देश
फायर उपकरणों का डेमो परीक्षण और समय पर आग बुझाने के लिए तत्पर रहने का दिया सख्त निर्देश
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुरखीरी। गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ जाती हैं। ऐसे में लोगों की सुरक्षा और जान-माल की रक्षा को लेकर फायर विभाग की जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। इसी कड़ी में लखनऊ से आए पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग, उ0प्र0) आदित्य मिश्रा ने आज लखीमपुर के फायर स्टेशन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर मुस्तैदी दिखाने के स्पष्ट निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद
निरीक्षण के दौरान डीजी आदित्य मिश्रा ने कहा कि “गर्मी में एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ी घटना बन सकती है, ऐसे में हर फायर स्टेशन को पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।” उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अग्निशमन यंत्रों की समय-समय पर जांच हो और वे हर समय चालू हालत में रहें।
इसके साथ ही उन्होंने शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचाव को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों की नियमित जांच जरूरी है, ताकि किसी भी गलती की वजह से जन-धन का नुकसान न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि आग की घटनाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया देना अनिवार्य है, और इसके लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अलर्ट मोड में रहें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे गांव और शहरों में जाकर जनता को आग से बचाव के लिए जागरूक करें, ताकि ज़रूरत से पहले ही सतर्कता बरती जा सके।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन कुमार गौतम, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) अक्षय रंजन शर्मा सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद