दुर्ग के डबरा में शव मिलने से हड़कंप, सीएसपी हरीश पाटिल ने शुरू की जांच

प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश नहर में गिरने का लग रहा है। युवक की पहचान फिलहाल में नहीं हो पाई है, लेकिन जेब से शराब की एक बोतल बरामद हुई है। जिससे आसन का जताई जा रही है कि युवक नशे में था। संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में गिर गया होंगा। हम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।

दुर्ग के डबरा में शव मिलने से हड़कंप , सीएसपी हरीश पाटिल ने शुरू की जांच

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : दुर्ग , छत्तीसगढ़ ।

स्टील सिटी दुर्ग भिलाई के डबरा इलाके में शनिवार को हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। यहां एक युवक की लाश नहर में तैरते हुए दिखाई दी।

बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ दुर्ग के डबरा नहर के पास जुट गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी।

पुलिस की टीम पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और युवक की लाश को नहर से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें – यूट्यूबर प्रेमी संग मिलकर महिला ने चुन्नी से घोंटा पति का गला

लाश की नहीं हो पाई पहचान 

दुर्ग छावनी पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मौके पर पहुंचे सीएसपी हरीश पाटिल में शुरुआती जांच के बाद बताया गया कि युवक की लाश कही दूर से बहते हुए आई है।

प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटनावश नहर में गिरने का लग रहा है। युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, लेकिन उसकी जेब से शराब की एक बोतल बरामद हुई है। जिससे आशंका  जताई जा रही है कि युवक नशे में था।

युवक का संतुलन बिगड़ने के कारण नहर में गिर गया होंगा। हम आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रहे है – हरीश पाटिल, सीएसपी, दुर्ग, भिलाई!

फॉरेंसिक टीम भी कर रही जांच 

सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि इस पूरी घटना की फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। मौके से सबूत को इकट्ठा किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक के मौत की असली वज़ह का पता चल पायेंगा। दुर्ग पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। जिससे युवक की पहचान हो सकें। पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत, 12 लोग घायल