ED ने करुवन्नूर बैंक घोटाले में CPM सांसद से की पूछताछ, दो समन के बाद हुए थे उपस्थित
ईडी कार्यालय से मीडिया से बात करते हुए राधाकृष्णन ने कहा कि वह ईडी के समन पर आए हैं। उन्हें नहीं पता कि मुझसे क्या सवाल पूछे जाएंगे ? हालांकि, उन्होंने पुष्टि की है कि वह मामले के बारे में जो भी जानकारी रखते हैं, उसे साझा करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोड़ दिया है कि सभी आवश्यक दस्तावेजों ईडी को पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं।
ED ने करुवन्नूर बैंक घोटाले में CPM सांसद से की पूछताछ , दो समन के बाद हुए थे उपस्थित
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : एर्नाकुलम , केरल ।
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को केरल के माकपा सांसद और पूर्व मंत्री के राधाकृष्णन से करुवन्नूर सहकारी बैंक में कथित घोटाले के सिलसिले में पूछताछ की। चेलाक्कारा के सांसद और सीपीएम नेता के. राधाकृष्णन समन मिलने के बाद पूछताछ के लिए कोच्चि स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित हुए थे।
इससे पहले इस मामले में पूर्व मंत्री एसी मोइदीन सहित कई सीपीएम नेताओं से पूछताछ की जा चुकी है।
ईडी कार्यालय पहुंचने पर मीडिया से बात करते हुए राधा कृष्णन ने कहा कि वह ईडी के समन पर आए हैं। उन्हें नहीं पता कि उनसे क्या सवाल पूछे जाएंगे।
हालांकि, उन्होंने पुष्टि की है कि वह मामले के बारे में जो भी जानकारी रखते हैं, उसे साझा करेंगे। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी आवश्यक दस्तावेज़ ईडी को पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश में बढ़ी वन्यजीवों की संख्या, सरकार की संरक्षण नीति लाई रंग, बाघों की संख्या हुई 205
पहले भी दिया जा चुका है नोटिस
राधाकृष्णन को पहले भी दो नोटिस मिल चुके थे, लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके थे। सांसद को पिछले महीने जब नोटिस दिया गया था, तो उन्होंने संसद सत्र के दौरान अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए समय मांगा था। इसके बाद ईडी ने एक नया नोटिस जारी किया, जिसके बाद उन्हें आज पेश होना पड़ा।
केरल पुलिस की अपराध शाखा ने जुलाई 2021 में त्रिशूर में करुवन्नूर सहकारी बैंक में 150 करोड़ रुपए की कथित अनियमितताओं के आरोप में 16 प्राथमिकी दर्ज की गई थी। राधाकृष्णन, ने करुवन्नूर सहकारी बैंक में कथित अनियमितताओं के दौरान त्रिशूर में सीपीएम के जिला सचिव के रूप में काम किया था। ईडी मामले में दूसरे चरण के आरोप पत्र दायर करने से पहले अधिक जानकारी जुटाने की कवायद कर रही है।
यह भी पढ़ें – शादी के रिश्ते में “नीले ड्रम” का खौफ जारी