लखीमपुर खीरी में “गुड डीड्स डे” पर एजुकेट गर्ल्स संस्था ने कराया खेल प्रतियोगिता का आयोजन
युवाओं और स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, बालिका शिक्षा और खेल के महत्व पर दिया गया संदेश
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुरखीरी। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में रविवार, 28 अप्रैल 2025 को “गुड डीड्स डे” के मौके पर एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। एजुकेट गर्ल्स संस्था ने युराज दत्त इंटर कॉलेज में स्वयंसेवकों और समुदाय के युवाओं के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सभी को शिक्षा और खेल के महत्व का संदेश दिया। कार्यक्रम में युवाओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था।
खेलों के माध्यम से दिया गया शिक्षा और खेल का महत्व

एजुकेट गर्ल्स संस्था ने “गुड डीड्स डे” को खास बनाने के लिए युराज दत्त इंटर कॉलेज में कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ और रस्साकशी जैसे खेलों का आयोजन किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में स्वयंसेवकों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य यह था कि खेल और शिक्षा दोनों बालिकाओं के विकास में बराबर अहम भूमिका निभाते हैं। खेलों के माध्यम से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ता है, जो शिक्षा के साथ-साथ जीवन में भी जरूरी है।
एजुकेट गर्ल्स के प्रयासों की सराहना
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों ने एजुकेट गर्ल्स संस्था के कार्यों की दिल खोलकर तारीफ की। बालिका शिक्षा को लेकर संस्था के प्रयासों को सभी ने सराहा और भविष्य में हर संभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
लोगों ने यह भी कहा कि एजुकेट गर्ल्स जैसे संगठनों के प्रयासों से ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में भी बालिकाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और उनका समग्र विकास सुनिश्चित होगा।
समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प
