ईद की नमाज़ के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी, इजरायल का विरोध, मामला दर्ज़

कोतवाली थाना अधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि घटनाक्रम के दौरान वह स्वयं ईद गाह पर मौजूद थे। इस दौरान कुछ युवकों ने झंडे, पोस्टर और बैनर फिलिस्तीन के समर्थन में लहराएं। नारेबाजी भी की गई। इस संबंध में उन्होंने संज्ञान लेते हुए मुक़दमा दर्ज़ किया है। इस घटना की जांच की जाएंगी।

ईद की नमाज़ के बाद फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी, इजरायल का विरोध, मामला दर्ज़ 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : करौली : राजस्थान। 

शहर में सोमवार को एक मुस्लिम परिवार की ईद की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब छठी में पढ़ने वाले एक छात्र का शव कुएं में मिला। वह रविवार से लापता था। 

कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम की मदद से बालक के शव को बाहर निकाला गया।

कोतवाली थाने के सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार को मांसलपुर गेट इलाके के बागौर के पास सुबह वहां से गुजरने वाले लोगों को कुएं के पास चप्पल मिली।

कुछ लोगों ने कुएं में झांककर देखा, तो उसने बच्चे का शव तैरता हुआ मिला। उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें – बिहार के खगड़िया में दर्दनाक हादसा, घर में सो रहें दो भाई जिंदा जलें

मनोज कुमार ने बताया कि सूचना के बाद वह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सिविल डिफेंस टीम के जवानों को बुलाया। करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस अधिकारी ने मामला दर्ज कर बालक की मौत की जांच शुरू कर दी है।

सूचना अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बालक की शिनाख्त जुनैद बैग पुत्र रफीक बैग निवासी ढोलीखार के रूप में हुई है। बालक छठी में पढ़ता था। वह रविवार दोपहर घर पर फैक्ट्री में बीड़ी की कट्टी देने की बोलकर निकला था, लेकिन जब शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने काफ़ी तलाश की। बालक को सोशल मीडिया के जरिए भी तलाशने का प्रयास किया है। सोमवार को जैसे ही बालक की मौत की सूचना परिवार वालों को मिली तो उनके यहां पर कोहराम मच गया। ईद की खुशियां मातम में छा गई।

यह भी पढ़ें – मुंगेर मे पुलिस टीम पर पथराव, आरोपी की गिरफ़्तारी के विरोध में हंगामा, पांच महिला समेत 10 अरेस्ट