रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : भागलपुर सहित पूरे देश में आज ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। भागलपुर और आसपास के इलाकों में मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी थी। इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने देश, प्रदेश और समाज की तरक्की और अमन-शांति के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां देते नजर आए।
यह भी पढ़ें : होमगार्ड बहाली को लेकर आंदोलन शुरू, नवगछिया जीरोमाइल को छात्रों ने किया जाम
बच्चों में खासा उत्साह, नए कपड़े और मिठाइयों से चेहरों पर खुशी

ईद के मौके पर छोटे-छोटे बच्चे नए कपड़े पहनकर बेहद खुश नजर आए। मिठाइयों और सेवइयों की मिठास ने त्योहार की रौनक को और बढ़ा दिया। पूरे शहर में ईद का खासा उत्साह देखने को मिला, जहां बाजारों में चहल-पहल बनी रही।
भागलपुर के प्रमुख इलाकों में नमाज अदा की गई
बरहरपुरा, ततारपुर, शाहजंगी, नाथनगर, चंपानगर, सीटीएस मैदान, बरारी, खंजरपुर, शाह मार्केट, नवगछिया, कहलगाँव और सुल्तानगंज सहित सभी प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज अदा की। हर किसी ने एक-दूसरे के लिए शांति, भाईचारे और उन्नति की प्रार्थना की।
सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी

भविष्य में भी ऐसे ही अमन और भाईचारे की उम्मीद
ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। जिस तरह आज लोगों ने मिलकर इस त्योहार को मनाया, उसी तरह आगे भी समाज में अमन और सौहार्द बना रहे, यही सभी की कामना है।
यह भी पढ़ें : होमगार्ड बहाली को लेकर आंदोलन शुरू, नवगछिया जीरोमाइल को छात्रों ने किया जाम