एक और ट्रेन हादसा, नागपुर में शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे।

पटरी से उतरने से पार्सल वैन के चार पहिये और S2 कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार नागपुर (महाराष्ट्र)। नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में मंगलवार दोपहर 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरीसे उतर गए, यह घटना करीब 2:10 बजे कलमना रेलवे स्टेशन के पास आइटीआर से के ए सी लाइन पर क्रॉसओवर के दौरान हुई। 

रिपोर्ट के मुताबिक पटरी से उतरने से पार्सल वैन के चार पहिए और s2 कोच के चार पहिए पटरी से उतर गए, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद रेलवे अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन को बहाल करने का कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें –7 साल से अलग रह रहे जोड़े को एक साथ रहने को मजबूर करना उन पर क्रूरता: हाई कोर्ट।

पुत्री की मरम्मत का काम जारी है, इस घटना से कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है, वही, अधिकारियों ने पटरी से उतरने के कारणो की जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक दिलीप सिंह ने कहा,”ट्रेन संख्या 18029 सीएसएमटी शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे s2 और एक पार्सल वैन नागपुर के पास कलमना स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई घटना नहीं है।

यह भी पढ़े-गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बड़ी। पंजाब सरकार ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी।

यात्रियों के लिए हेल्पलाइन शुरू –

उन्होंने आगे कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है, रेलवे ने एक हेल्पलाइन शुरू की है और यात्रियों को‌ बुनियादी सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है, इससे पहले 9 अक्टूबर को महाराष्ट्र में कल्याण स्टेशंस के प्लेटफार्म नंबर दो पर लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया था।