बहराइच के किसान नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय में करेंगे नई तकनीकों का अध्ययन

कृषकों का दल 2 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से के.वी.के. उन्नत ग्राम योजना 2024-25 के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच एवं नानपारा द्वारा चयनित ग्रामों के 100 किसानों का दल नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या के लिए रवाना हुआ।

यह भी पढ़ें : बहराइच में मुख्यमंत्री के हाथों 540 लाभार्थियों को मिला ₹2124 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र

हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Farmers of Bahraich will study new technologies at Narendra Dev Agricultural University
फोटो : किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अधिकारी

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच के कृषि वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार राजभर, डॉ. शैलजा प्रियंका सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के कृषि वैज्ञानिक डॉ. उमेश कुमार, एसडीओ नानपारा सुधीर कुमार मिश्रा और सदर बहराइच उदय शंकर सिंह ने संयुक्त रूप से किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कृषकों को मिलेगा आधुनिक तकनीकों का ज्ञान

इस 2 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, नई तकनीकों, जैविक खेती, जल प्रबंधन, फसल सुरक्षा और आधुनिक मशीनरी की जानकारी देना है। यह भ्रमण किसानों के लिए बेहद लाभकारी होगा क्योंकि वे प्रत्यक्ष रूप से उन्नत खेती के तरीकों को समझ सकेंगे और अपने खेतों में लागू कर सकेंगे।

कृषि वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन

भ्रमण के दौरान किसानों को विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा आधुनिक बीजों, जैविक खाद, कीट प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के अनुसार खेती के तरीकों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

सरकार की पहल से लाभान्वित होंगे किसान

सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों से किसानों को न केवल तकनीकी जानकारी मिलेगी, बल्कि उनकी उत्पादकता भी बढ़ेगी। नवाचारों को अपनाने से वे अपनी फसल की गुणवत्ता सुधार सकते हैं और अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बहराइच में मुख्यमंत्री के हाथों 540 लाभार्थियों को मिला ₹2124 लाख का ऋण स्वीकृति पत्र