समोसा लाने निकले थे बच्चों के लिए, सड़क पार करते वक्त हो गया हादसा – पिता की चली गई जान

भागलपुर के घोघा में सड़क हादसा बना एक परिवार के लिए काल, बेसुध हैं पत्नी और बच्चे

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर। बिहार केभागलपुर ज़िले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। घोघा पक्की सराय इलाके में एक पिता अपने बच्चों के लिए समोसा लेने बाजार जा रहा था, लेकिन लौटते वक्त सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि एक परिवार के लिए ऐसा ज़ख्म बन गई है जो शायद कभी नहीं भर सकेगा।

यह भी पढ़ें : बहराइच: जिले की सभी तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 163 शिकायतों में से 25 का मौके पर हुआ निस्तारण

For the children to bring samosa, the accident happened while crossing the road - father lost his lif
फोटो : मृतक के परिवारीजन

घटना शनिवार की दोपहर की है जब घोघा के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र तांती, जो पेशे से मेहनतकश मजदूर थे, अपने तीन बच्चों के लिए समोसा लेने बाजार गए थे। समोसा लेकर लौटते समय जैसे ही वह पक्की सराय के पास सड़क पार कर रहे थे, एक तेज़ रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि राजेंद्र तांती सड़क पर गिर पड़े और बुरी तरह घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें भागलपुर मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

छूट गया पूरा परिवार, बेसुध हैं परिजन

For the children to bring samosa, the accident happened while crossing the road - father lost his lif
फोटो : मृतक राजेंद्र तांती (फाइल फोटो)

राजेंद्र तांती अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। जैसे ही परिवार को इस घटना की खबर मिली, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि बच्चों के लिए समोसा लाने निकले राजेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे।

मोटरसाइकिल चालक फरार, पुलिस जांच में जुटी

For the children to bring samosa, the accident happened while crossing the road - father lost his lifघटना के बाद मोटरसाइकिल चालक मौके से अपनी बाइक छोड़ भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने वाहन को थाने में ज़ब्त कर लिया है और फरार बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

इस हादसे ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि सड़क सुरक्षा और तेज़ रफ्तार गाड़ियों पर लगाम आज की सबसे बड़ी ज़रूरत बन चुकी है। एक परिवार अपने कमाने वाले सदस्य से हमेशा के लिए दूर हो गया, सिर्फ एक लापरवाह ड्राइवर की वजह से।

यह भी पढ़ें : बहराइच: जिले की सभी तहसीलों में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, 163 शिकायतों में से 25 का मौके पर हुआ निस्तारण