बोर्ड परीक्षा 2025 के छात्रों के लिए यूपी बोर्ड ने दी अंतिम तिथि, वेबसाइट पर ऑनलाइन संशोधन की सुविधा उपलब्ध
शैक्षिक विवरण में सुधार का आखिरी मौका: 9 अप्रैल तक खुली रहेगी वेबसाइट
रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने वर्ष 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। जिन परीक्षार्थियों के शैक्षिक विवरण में कोई गलती रह गई है, उन्हें सुधार करने का अंतिम मौका दिया गया है। यह सुविधा 9 अप्रैल 2025 की शाम 6 बजे तक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर उपलब्ध रहेगी।
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में सीएम योगी का जनसंवाद: “सरकार सबकी है, अन्याय किसी के साथ नहीं होगा”
नाम, विषय, फोटो, जन्मतिथि जैसे विवरणों में करें सुधार
डीआईओएस ने बताया कि जिन छात्रों के नाम, माता-पिता के नाम की वर्तनी, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, जाति या विषय-वर्ग जैसी जानकारियों में कोई गलती है, वे अब इसे ऑनलाइन ठीक कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलों को परिषद की वेबसाइट पर लॉगिन कर निर्धारित फॉर्मेट डाउनलोड करना होगा और सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ अपलोड करना होगा।
स्कूलों को दिए गए स्पष्ट निर्देश
मनोज कुमार अहिरवार ने जिले के सभी प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों के विवरण की तुरंत समीक्षा करें। यदि कोई त्रुटि मिलती है तो समय रहते वेबसाइट पर लॉगिन कर सुधार प्रक्रिया पूरी करें।
डीआईओएस ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर समयसीमा के भीतर यह कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसकी ज़िम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य की होगी।
सहायता के लिए संपर्क करें

- 9454457246
- 0532-2423265
मुख्य बातें संक्षेप में:
- संशोधन की अंतिम तिथि: 9 अप्रैल 2025, शाम 6 बजे तक
- वेबसाइट: [upmsp.edu.in](http://upmsp.edu.in)
- संशोधन योग्य विवरण: नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो, विषय-वर्ग, आदि
- ज़िम्मेदारी: संबंधित प्रधानाचार्य की
- हेल्पलाइन नंबर: 9454457246 / 0532-2423265
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में सीएम योगी का जनसंवाद: “सरकार सबकी है, अन्याय किसी के साथ नहीं होगा”