रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ा साइबर ठगी रैकेट पकड़ा गया है। ऑनलाइन लोन देने के नाम पर भोली-भाली महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ साइबर थाना ने महज छह घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह के काम करने के तरीके का भी खुलासा किया है।
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के तुषार सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूत्रों की मदद से रवि शेखर, सुलेखा देवी, गुड़िया देवी और सुनीता देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इन चारों ने मिलकर माला देवी से 8 लाख, पार्वती देवी से 4 लाख, पूनम देवी से 1.5 लाख, गुड़िया देवी से 1 लाख, अजमेरी खातून से 50 हजार, निसा खातून से 35 हजार, सरिता देवी से 20 हजार और कनिया खातून से 10 हजार रुपये की ठगी की थी।
क्या मिला पुलिस को?
छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, “एफआरबी लिमिटेड ऑफ इंडिया” के 42 नकली बॉन्ड पेपर और 21 फर्जी गेट पास बरामद हुए हैं, जो ठगी के पूरे नेटवर्क की गवाही देते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा:

भागलपुर साइबर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़े साइबर गिरोह को पकड़ने में सफल रही है, बल्कि आम लोगों को सतर्क रहने का संदेश भी दे रही है। बढ़ती साइबर ठगी के इस दौर में सावधानी ही सुरक्षा है।
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के तुषार सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास