भागलपुर में ऑनलाइन लोन के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

साइबर थाना की त्वरित कार्रवाई, सिर्फ 6 घंटे में दबोचे गए आरोपी; महिलाओं से लाखों की ठगी का खुलासा

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार के भागलपुर जिले में एक बड़ा साइबर ठगी रैकेट पकड़ा गया है। ऑनलाइन लोन देने के नाम पर भोली-भाली महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ साइबर थाना ने महज छह घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह के काम करने के तरीके का भी खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के तुषार सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास

Gang -cheated gang busted in Bhagalpur in the name of online loan, four arrested

भागलपुर साइबर थाना को 21 अप्रैल को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर आम लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे हैं और जब पैसे मांगने पीड़ित उनके पास पहुंचे तो उन्हें बंधक भी बना लिया गया। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन हुआ।

तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और सूत्रों की मदद से रवि शेखर, सुलेखा देवी, गुड़िया देवी और सुनीता देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इन चारों ने मिलकर माला देवी से 8 लाख, पार्वती देवी से 4 लाख, पूनम देवी से 1.5 लाख, गुड़िया देवी से 1 लाख, अजमेरी खातून से 50 हजार, निसा खातून से 35 हजार, सरिता देवी से 20 हजार और कनिया खातून से 10 हजार रुपये की ठगी की थी।

क्या मिला पुलिस को?

छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन, “एफआरबी लिमिटेड ऑफ इंडिया” के 42 नकली बॉन्ड पेपर और 21 फर्जी गेट पास बरामद हुए हैं, जो ठगी के पूरे नेटवर्क की गवाही देते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा:

Gang -cheated gang busted in Bhagalpur in the name of online loan, four arrested
भागलपुर साइबर डीएसपी कनिष्ठ श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को उजागर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन लोन या स्कीम के झांसे में न आए। किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर लें।

भागलपुर साइबर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल एक बड़े साइबर गिरोह को पकड़ने में सफल रही है, बल्कि आम लोगों को सतर्क रहने का संदेश भी दे रही है। बढ़ती साइबर ठगी के इस दौर में सावधानी ही सुरक्षा है।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर के तुषार सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास