घर से कहासुनी के बाद पटरी पर पहुंचा शख्स, मनाने आए भाई और बेटी भी ट्रेन की चपेट में आए, तीनों की मौत

खोह नागोरियान थाना अधिकारी ओम प्रकाश मातवा ने बताया कि घटना रविवार देर रात की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते सुमित नाम का शख्स आत्महत्या करने सीबीआई फाटक के पास पटरियों की तरफ पहुंचा था।

घर से कहासुनी के बाद पटरी पर पहुंचा शख्स , मनाने आएं भाई व बेटी भी ट्रेन की चपेट में आएं , तीनों की मौत 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : जयपुर , राजस्थान ।

राजधानी में ट्रेन की चपेट में आने से दो भाइयों और बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे। घटना जयपुर में खोह नागोरियान थाना इलाके में सीबीआई फाटक की है।

जहां एक शख्स आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था।

काफ़ी देर तक ट्रेन का इंतजार करता रहा।

यह भी पढ़ें – बहन और पिताजी के साथ बाइक पर सवार होकर सामान लेकर लौट रही युवती, मनचले आशिक ने मारी गोली, युवती की मौत

इसी बीच उसका भाई और बेटी उसे तलाशते हुए वहां पहुंच गए।

इसी दौरान ट्रेन आ गई और आत्महत्या करने आए शख्स को बचाने के लिए भाई और बेटी भी आगे बढ़े, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई है।

खोह नागोरियान थाना अधिकारी ओम प्रकाश मातवा ने बताया है कि घटना रविवार देर रात की हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते सुमित नाम का शख्स आत्महत्या करने सीबीआई फाटक के पास पटरियों की तरफ पहुंचा था।

उसकी तलाश करते हुए भाई गणेश और बेटी निशा भी वहां आ गए।

ट्रेन आते देख सुमित ने पटरियों पर छलांग लगा दी। उसे बचाने भाई गणेश और बेटी निशा भी आगे बढ़े तो तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए।

थाना अधिकारी मातवा का कहना है कि मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाएं है।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेंगे। मर्ग के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

उनका कहना है कि परिजन यदि कोई आशंका जताते हैं कि उसे ध्यान में रखते हर पहलू पर जांच की जाएंगी।

फिलहाल, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें – सहारनपुर से आकर युवक को मारी थी गोली, मददगार गिरफ़्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार