गाज़ियाबाद में अब हेड कांस्टेबल नहीं काटेंगे चालान, पुलिस कमिश्नर ने जारी किया फरमान
पुलिस कमिश्नर द्वारा गाज़ियाबाद की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयोग कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सभी यातायात निरीक्षक और यातायात उपनिरीक्षक शामिल हुए हैं।
गाजियाबाद में अब हेड कांस्टेबल नहीं काटेंगे चालान , पुलिस कमिश्नर ने जारी किया फरमान
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : गाज़ियाबाद , उत्तर प्रदेश।
गाज़ियाबाद की कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ द्वारा लगातार कवायद की जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड़ ने आदेश दिया है कि गाज़ियाबाद यातायात पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अब चालान काटने के कार्यवाही नहीं करेंगे।
गाज़ियाबाद में हेड कांस्टेबल चालान काटने के कार्यवाही को तत्काल रूप से बंद कर दिया गया हैं। चालान के कार्यवाही अब ट्रैफिक इंस्पेक्टर या ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर द्वारा की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – तमकुहीराज के पवन ने यूपीएससी में लहराया परचम, 334वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान
यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने की कवायद
पुलिस कमिश्नर द्वारा गाज़ियाबाद की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस लाइन में गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात, सभी यातायात निरीक्षक और यातायात उपनिरीक्षक शामिल हुए हैं।
पुलिस कमिश्नर द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात सच्चिदानंद के मुताबिक, यातायात पुलिस में नियुक्त हेड कांस्टेबल के द्वारा की जाने वाली चालान से कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।
यातायात पुलिस में नियुक्त सभी हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, होमगार्ड और पीआरडी जवानों के द्वारा यातायात निरीक्षक और यातायात उप निरीक्षक के पर्यवेक्षण में सक्रिय होकर सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी।
पुलिस कमिश्नर द्वारा लिए जा रहें अहम फैसले
गाजियाबाद में अब सभी होटल और बैंकेट हॉल आदि में किसी भी प्रकार के बड़े आयोजन, जैसे – शादी समारोह, भंडारा आदि!
जिसमें यातायात प्राप्त व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसके बारे में प्रबंधक द्वारा संबंधित सूचना को अपर पुलिस आयुक्त यातायात को ईमेल के माध्यम से भेजना होंगा। जिससे यातायात पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाई जा सकें और सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
गाज़ियाबाद पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने के बाद जे रविंद्र गौड़ द्वारा लगातार एवं फैसला लिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – तमकुहीराज के पवन ने यूपीएससी में लहराया परचम, 334वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया जिले का मान