संचार वर्ल्ड” का भव्य शुभारंभ – अब नए पते पर भी आंटी जी की मुस्कान और मोबाइल की धमाकेदार रेंज

भागलपुर की मशहूर मोबाइल शॉप "संचार वर्ल्ड" अब नए स्थान पर – HDFC बैंक के सामने हुआ भव्य उद्घाटन, ग्राहकों को मिल रही है पुरानी विश्वसनीयता और नई सुविधा

रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर। भागलपुर शहर के मोबाइल बाजार में एक नाम ऐसा है जिसे सुनते ही ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है –”आंटी जी की अपनी दुकान”। यही पहचान रखने वाली मशहूर मोबाइल दुकान संचार वर्ल्ड ने अब नए स्थान पर अपने कारोबार की नई शुरुआत की है। पहले यह दुकान खलीफाबाग चौक के कॉर्नर पर थी और अब HDFC बैंक के ठीक सामने नये ठिकाने से ग्राहकों की सेवा में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : शाहकुंड थाने से गायब हो गयीं पांच गायें, 2 लाख का हुआ मोलभाव, थानेदार पर गोरखधंधे का आरोप… देखें Video

दस साल की विश्वसनीयता, अब नए अंदाज में

Grand inauguration of communication world : Now even on the new address, Auntie's smile and mobile range of mobile

संचार वर्ल्ड पिछले करीब 10 वर्षों से भागलपुर में मोबाइल खरीदने वालों की पहली पसंद रही है। चाहे बात हो लेटेस्ट स्मार्टफोन की, बजट फोन की या फिर एक्सेसरीज़ की, यहां हर ग्राहक को मिलती है उम्मीद से ज्यादा छूट और भरोसेमंद सेवा। अब जब यह दुकान नए लोकेशन पर खुली है, तो ग्राहकों में भी नया उत्साह देखने को मिला।

आंटी जी की अपनी दुकान – सिर्फ नाम नहीं, एक अनुभव

इस दुकान को लेकर जो सबसे खास बात है, वह है आंटी जी का अपनापन। ग्राहक बताते हैं कि वे सिर्फ मोबाइल खरीदने नहीं, बल्कि सही सलाह लेने और अपनत्व महसूस करने यहां आते हैं। कोई दबाव नहीं, कोई जबरदस्ती नहीं – सिर्फ मुस्कान, सहयोग और ईमानदारी से दी गई सलाह।

0% फाइनेंस – हर वर्ग के लिए मोबाइल खरीदना आसान

संचार वर्ल्ड में आपको मिलता है हर ब्रांड का मोबाइल, और वो भी 0% फाइनेंस सुविधा के साथ। यानी अब किस्तों में बिना ब्याज के आप अपना मनपसंद फोन ले जा सकते हैं। इस स्कीम से खासकर स्टूडेंट्स, हाउसवाइव्स और मध्यमवर्गीय परिवारों को काफी राहत मिलती है।

ग्राहक संतुष्टि ही सफलता की पहचान

Grand inauguration of communication world : Now even on the new address, Auntie's smile and mobile range of mobile
संचार वर्ल्ड की सबसे बड़ी पूंजी है ग्राहकों का विश्वास। जो एक बार यहां से खरीदता है, वह बार-बार यहीं लौटता है। कई पुराने ग्राहक कहते हैं कि “आंटी जी का व्यवहार दिल को छू जाता है, और मोबाइल की डील जेब को राहत देती है।”

यदि आप भी मोबाइल लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार जरूर जाइए

अब चाहे नया स्मार्टफोन लेना हो, गिफ्ट के लिए फोन खरीदना हो या केवल जानकारी चाहिए हो, HDFC बैंक के सामने स्थित संचार वर्ल्ड आपके हर सवाल और जरूरत का समाधान बनकर तैयार है।

यह भी पढ़ें : शाहकुंड थाने से गायब हो गयीं पांच गायें, 2 लाख का हुआ मोलभाव, थानेदार पर गोरखधंधे का आरोप… देखें Video