ऊंची कूद का प्रदर्शन करता हुआ कम्पोजिट छात्र गुफरान अहमद,
मां सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण ,सम्मुख दीप प्रज्वलन, वा आपस मे हाथ मिलवाकर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महेश मिश्र ओम ने सांसस्कृतिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन किया
Tv9 bharatsamachar : पुण्डरीक पाण्डेय : श्रावस्ती : परिषदीय बाल कम्पोजिट विदालय दामूपुरवा में महेश मिश्र ओम ने सांसस्कृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अपने उद्घाटन भाषण मे ऊँची कूद के खिलाड़ियों से अपने सम्बोधन मे कहा कि खेल प्रतिस्पर्धाओं से बच्चों का शारीरिक,मानसिक, सामाजिक व् बहुमुखी विकास होता है उन्होंने कबड्डी के खिलाड़ियों का आह्वान किया कि वै अभी से जूनून कि हद तक जुट जाएं और अपने व् देश के लिए गोल्ड मैडल जीत कर सम्पूर्ण विश्व मे नाम रोशन करें

अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, सरस्वती वंदना वीणावादिनी ज्ञान की ज्योति जगा देना व वीणा की बजैया सात सुरों की रचैया मैया शारदा भवानी स्वागत गीत,लोकगीत एवं खलीफत पुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक सोशल मीडिया,एकल गीत ओ राधे राधे ,समूह गीत जिस देश में गंगा बहता है,अंत्याक्षरी आदि पर बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए नगदपुरस्कार भी दिए।
खेल प्रतियोगिताओं ऊंची कूद,लंबी कूद,खो खो,गोला फेंक,दौड़ ,कबड्डी आदि का पूरा दारोमदार रामसकल चौहान, रामनरेश यादव,सर्वेश मुकुंद लक्षीराम,राजकुमार, सन्तोष वर्मा राघवेंद्र मिश्र,तीर्थराम ,प्रेम आदि की जिम्मेदारी पर सकुशल सम्पन्न हुआ।