असिस्टेंट कमांडेंट बनकर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बढ़ाया पूर्वांचल का मान

देश सेवा में उत्कृष्ट अधिकारी बनने की राह पर अग्रसर ज्ञान प्रकाश

रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी : कुशीनगर। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम हमेशा सफल होता है, और इसका जीता-जागता उदाहरण हैं ज्ञान प्रकाश सिंह, जिन्होंने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट (CRPF) के रूप में चयन प्राप्त किया। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे पूर्वांचल उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर 

शुरू से ही मेधावी रहे हैं ज्ञान प्रकाश

Gyan Prakash Singh increased the value of Purvanchal by becoming Assistant Commandant
फोटो : सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट (CRPF) के रूप में चयनित होने पर सम्मानित होते ज्ञान प्रकाश सिंह

ज्ञान प्रकाश सिंह शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहे हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से CRPF के 55वें दीक्षांत समारोह में राजपत्रित अधिकारी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस ऐतिहासिक क्षण पर उनके माता-पिता, ज्योति शंकर सिंह और सीमा सिंह, उनके परम मित्र ओजस्वी मिश्रा के साथ मौजूद थे।

माता-पिता को गर्व, मित्रों ने दी शुभकामनाएं  

अपने बेटे की इस शानदार उपलब्धि पर माता-पिता ने गर्व महसूस करते हुए इस सफलता का श्रेय भगवान और ज्ञान प्रकाश की मेहनत को दिया। वहीं, उनके परम मित्र ओजस्वी मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में ज्ञान प्रकाश सिंह देश के एक बेहतरीन अधिकारी साबित होंगे और राष्ट्र सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

सीआरपीएफ सेवा और निष्ठा का प्रतीक

इस अवसर पर ओजस्वी मिश्रा ने कहा कि “CRPF सेवा, समर्पण और निष्ठा का प्रतीक है। इसका हर जवान राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है, चाहे इसके लिए उसे किसी भी हद तक जाना पड़े। “उन्होंने ज्ञान प्रकाश के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना की। उधर परिवार को भी लगातार बधाइयां मिल रही हैं। ज्ञान प्रकाश सिंह के सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) की परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट (CRPF) के रूप में चयन होने की खबर से क्षेत्र के लोगों में भी हर्ष का माहौल है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर