हापुड़ की पक्का बाग मंडी में आंगनबाड़ी केंद्र का दलिया पड़ा, एसडीएम ने 40 से 45 कट्टा दलिया किया बरामद
दलिया पक्का बाग मंडी में बेचने के लिए लाया गया है। सूचना पर एसडीएम पक्का बाग मंडी पहुंची तो एक छोटा हाथी चालक एसडीएम की गाड़ी देखकर भाग गया। एसडीएम ने गाड़ी की जांच की तो उसमें आईसीडीएस पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को वितरित होने वाले दलिया के 40 से 45 कट्टे मिले हैं।
हापुड़ की पक्का बाग मंडी में आंगनवाड़ी केंद्र दलिया पड़ा, एसडीएम मैं 40 से 45 कट्टे दलिया किया बरामद
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : हापुड़ , उत्तर प्रदेश ।
एसडीएम ने 40 से 45 कट्टा दलिया बरामद किया है।
बच्चों को दिए जाने वाला दलिया बेचने के लिए लाया गया था, पक्का बाग मंडी।
हापुड़ में आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिए जाने वाले दलिया के 40 से 45 कट्टे एसडीएम ने पक्का बाग मंडी में एक गाड़ी में पकड़ लिये। अधिकारी को देख गाड़ी चालक भाग निकला। पुलिस ने दलिया के कट्टो समेत गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
40 से 45 कट्टों समेत पकड़ी गई गाड़ी
एसडीएम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं देर रात एडीएम की मौजूदगी में एक व्यापारी की दुकान को सील कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – पैरों में हवाई चप्पल, सिर पर गमछा, एडीएम बनें किसान, पकड़ा 600 क्विंटल गेहूं, माफियाओं में मचा हड़कंप
एसडीएम जिला प्रकाश को सूचना मिली है कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को वितरित होने वाला दलिया पक्का बाग मंडी में बेचने के लिए लाया गया है।
सूचना पर एसडीएम पक्का बाग मंडी पहुंची, तो एक छोटा हाथी चालक एसडीएम की गाड़ी देख भाग गया।
एसडीएम ने गाड़ी की जांच की, तो उसमें आईसीडीएस पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत बच्चों को वितरित होने वाले दलिया के 40 से 45 कट्टों को बरामद किया गया है। वहीं मौके पर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। एक दुकान पर दलिया होने की जानकारी मिली है। लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो सकी। अफसरों का कहना था कि चालक के मिलने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी कि यह दलिया कहां आया था।
एसडीएम ईला प्रकाश का बयान
वहीं एसडीएम इला प्रकाश ने बताया कि बाल विकास पुष्टाहार विभाग का सत्यापित राशन आता है। सूचना मिली थी कि यह राशन आंगनबाड़ी केंद्रों पर न ले जाकर मंडी में बेचा जा रहा है
प्रारंभिक जांच में अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह राशन कहां से आया है?
इसके कोड से जानकारी की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएंगी। रात करीब 10:00 बजे एडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में अफसर पक्का बाग पहुंचे और आरोपी दुकानदार सचिन उर्फ टीटू की दुकान को सील कर दिया।
एडीएम का कहना है कि जांच में पता चला है कि इसी यूज़ डीपर दुकान पर दलिया बिकने के लिए आया था। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – रामपुर में सपा नेता आज़म खान को मिली आंशिक राहत, तीन में से एक केस में जमानत नामंजूर