भागलपुर में पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों की जुटी भीड़… देखें Video

कचहरी चौक पर घंटों चला हंगामा, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर :बिहार। शहर के कचहरी चौक पर बुधवार को एक पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सड़क पर तमाशा बन गया और राहगीरों की भीड़ जुट गई। पति जहां पत्नी को समझाने की कोशिश करता रहा, वहीं पत्नी उससे अलग रहने की जिद पर अड़ी रही।

यह भी पढ़ें : संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद

शादी के बाद से ही रिश्तों में खटास

High voltage drama between husband and wife in Bhagalpur, crowds gathered by passers-by ... see Vide
फोटो : सड़क पर पति पत्नी में होती कहासुनी

जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी 2018 में परिवार की रजामंदी से हुई थी। पति नवगछिया भवानीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में हरिद्वार में रहता है, जबकि पत्नी भागलपुर के एक लॉज में रहती है। पति का कहना है कि शादी के बाद से ही रिश्ते सामान्य नहीं रहे और मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मामला खत्म हो गया, लेकिन अब पत्नी उससे पूरी तरह अलग होना चाहती है।

पति ने लगाए गंभीर आरोप

पति का कहना है कि उसकी पत्नी शादीशुदा महिला जैसी नहीं लगती और ना ही उसके नाम का सिंदूर लगाती है। वह बार-बार उससे दूरी बनाने की कोशिश कर रही है। पति का आरोप है कि जब वह पत्नी से मिलने आया और वकील से हुई बातचीत के बारे में पूछा, तो पत्नी भड़क गई और बीच सड़क पर हंगामा करने लगी।

पत्नी बोली – “मुझे तंग करता है, इसे यहां से हटाओ”

High voltage drama between husband and wife in Bhagalpur, crowds gathered by passers-by ... see Vide
दूसरी ओर, पत्नी ने अपने परिजनों से फोन पर बात करते हुए कहा कि उसका पति उसे परेशान कर रहा है और वह उसे मार भी सकती है। उसने अपने घरवालों से कहा कि किसी भी तरह उसे वहां से हटाया जाए। पत्नी का कहना है कि यह उनका निजी मामला है और वे इसे खुद सुलझा लेंगे।

साथ रहने को लेकर भी नहीं बनी सहमति

पति का दावा है कि शादी के बाद से ही पत्नी उसके माता-पिता के साथ रहने को तैयार नहीं थी। जब उसने प्रस्ताव रखा कि वे दोनों किसी और जगह जाकर रह सकते हैं, तो पत्नी ने इससे भी इनकार कर दिया।

घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा, फिर धीरे-धीरे निकले दोनों

High voltage drama between husband and wife in Bhagalpur, crowds gathered by passers-by ... see Videइस पूरे हंगामे को देखने के लिए चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। काफी देर बाद दोनों वहां से चले गए।

यह भी पढ़ें : संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में राइस ब्रान बरामद