भागलपुर स्टेशन पर प्रेम का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी ने सरेआम भरी मांग… देखें Video

छह साल के प्रेम को मिला नया मोड़, स्टेशन पर प्रेमिका की मां और भाई से हुआ जबरदस्त झगड़ा, पुलिस कैंप में रखा गया प्रेमी-प्रेमिका को

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक अनोखा और चौंकाने वाला नज़ारा देखने को मिला। सैकड़ों यात्रियों की मौजूदगी में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की सरेआम मांग भर दी। यह दृश्य देखते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और लड़की की मां और भाई ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में ये घटना पूरे स्टेशन परिसर में चर्चा का विषय बन गई।

यह भी पढ़ें : संचार वर्ल्ड” का भव्य शुभारंभ – अब नए पते पर भी आंटी जी की मुस्कान और मोबाइल की धमाकेदार रेंज

6 साल पुराना प्यार स्टेशन पर पहुंचा मुकाम तक

High voltage drama of love at Bhagalpur station, lover publicly demanded
फोटो : पीड़ित युवती

कोमल यादव और सूरज का प्रेम प्रसंग कोई नया नहीं था। दोनों का प्यार इंटर की पढ़ाई के दिनों से ही परवान चढ़ रहा था। कोमल बरियारपुर की रहने वाली है और वर्तमान में BA पार्ट वन की छात्रा है। उसकी मुलाकात सूरज से तब हुई जब वह इंटर में पढ़ाई कर रही थी और कोचिंग क्लास के दौरान दोनों की नज़रें मिली थीं। धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरे रिश्ते में बदल गई।

शादी समारोह जा रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने स्टेशन पर किया सरेआम इज़हार

रविवार को कोमल अपनी मां और चचेरे भाई के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने साहिबगंज जा रही थी। ट्रेन पकड़ने के लिए वे भागलपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। इसी दौरान सूरज भी वहां आ गया और कोमल को ट्रेन से उतारकर सरेआम सिंदूर भरकर उसे पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया।

परिवार का फूटा गुस्सा, स्टेशन बना ड्रामा स्पॉट

High voltage drama of love at Bhagalpur station, lover publicly demanded
जैसे ही कोमल की मां और भाई ने यह देखा, उनका गुस्सा फूट पड़ा। स्टेशन पर जोरदार बहस, चीख-पुकार और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और हर कोई इस अनोखी घटना का गवाह बन गया।

पुलिस पहुंची मौके पर, प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस कैंप में रखा गया

घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 112 नंबर पर कॉल किया गया। 112 की टीम के पहुंचने तक प्रेमी युगल को पुलिस कैंप में रखा गया ताकि मामला और ना बिगड़े।

दोनों को कोतवाली ले जाया गया, मां की तबीयत बिगड़ी

High voltage drama of love at Bhagalpur station, lover publicly demandedबाद में 112 की टीम दोनों को कोतवाली थाना पूछताछ के लिए ले गई। कोमल ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन-चार महीनों से ही सूरज के संपर्क में है, वहीं सूरज का दावा है कि वो पिछले 6 साल से कोमल से प्यार करता है। वहीं कोमल की मां का कहना है कि सूरज उनकी बेटी का पीछा करते हुए बरियारपुर से भागलपुर आ गया और जबरदस्ती ट्रेन से उतारकर सिंदूर भर दिया। घटना के बाद से कोमल की मां की तबीयत भी बिगड़ गई है।

स्थानीय लोगों में घटना की चर्चा, सोशल मीडिया पर भी वायरल

इस हाई वोल्टेज ड्रामे की चर्चा ना सिर्फ स्टेशन परिसर में बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से फैल रही है। कई लोगों ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया, जिससे यह मामला और अधिक सुर्खियों में आ गया है।

यह भी पढ़ें : संचार वर्ल्ड” का भव्य शुभारंभ – अब नए पते पर भी आंटी जी की मुस्कान और मोबाइल की धमाकेदार रेंज