भागलपुर में फिर दिखा प्यार बनाम परंपरा का टकराव – “साथ जियेंगे, साथ मरेंगे”, बोला प्रेमी जोड़ा… देखें Video
कोर्ट मैरिज के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए कोमल और महेश, लड़की के परिवार वालों ने किया हंगामा, लड़की बोली- अब डर नहीं लगता दुनिया से
रिपोर्ट: अजय कुमार: भागलपुर। भागलपुर में एक बार फिर प्रेम और पारिवारिक परंपराओं की जंग सामने आई। कोर्ट मैरिज करने वाले प्रेमी जोड़े को जब समाज की नजरों का सामना करना पड़ा, तो पूरे इलाके में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवाओं का आत्मविश्वास और अपने प्यार के लिए संघर्ष एक बार फिर चर्चा का विषय बना, वहीं परिजन अब भी सामाजिक प्रतिष्ठा और मान्यताओं की दीवार खड़ी किए हुए हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच की राइस मिल में दर्दनाक हादसा: दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर

घटना भागलपुर व्यवहार न्यायालय के गेट के पास की है, जहाँ शुक्रवार को एक नवविवाहित प्रेमी जोड़ा – कोमल और महेश – पहली बार कोर्ट मैरिज के बाद खुलेआम सामने आए। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे निडर होकर चल रहे थे, लेकिन तभी लड़की के परिवार वालों की नजर उन पर पड़ गई और देखते ही देखते पूरा माहौल तनावपूर्ण हो गया।
कोमल के परिजनों ने शादी को नामंज़ूर बताते हुए मौके पर जोरदार हंगामा किया। उन्होंने महेश को खरी-खोटी सुनाई और कोमल को अपने साथ चलने को कहा, लेकिन कोमल ने साफ शब्दों में इंकार कर दिया।
कोमल का ऐलान – “अब डर नहीं लगता दुनिया से”
दुल्हन कोमल ने सरेआम कहा –”हमने प्यार किया है और अब शादी कर ली है। चाहे जो हो, अब मैं महेश के साथ ही रहूंगी। हम साथ जिएंगे और साथ मरेंगे, लेकिन एक-दूसरे को छोड़ेंगे नहीं। अब दुनिया से डर नहीं लगता।”
महेश ने भी कोमल का साथ देते हुए कहा कि दोनों बालिग हैं और कानूनी रूप से शादी कर चुके हैं। ऐसे में किसी को उनके रिश्ते पर सवाल उठाने का हक नहीं।
परिजन बोले – “बेटी ने हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी”
कोमल के पिता ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा –”हमारी बेटी ने हमारी पीठ पीछे कोर्ट मैरिज कर ली। समाज में अब हमारा सिर उठाने लायक नहीं रहा।”
समाज में बदलती सोच या नई टकराहट?
पिछले कुछ महीनों में भागलपुर में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां प्रेम विवाह करने वाले युवा समाज और परिवार की सोच से टकराते दिखे हैं। ऐसे हालात में सवाल उठता है कि क्या यह बदलते समाज की नई तस्वीर है या एक और सामाजिक संघर्ष की शुरुआत?
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला

यह भी पढ़ें : बहराइच की राइस मिल में दर्दनाक हादसा: दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर