भागलपुर में कर्ण सेना ने आंधी-तूफान में मृत लोगों को दी श्रद्धांजलि, समाजसेवा का भी किया आह्वान

राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पंडित की अध्यक्षता में हुई बैठक, आपदा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रखा गया मौन

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर। बिहार में हाल ही में आई आंधी-तूफान की तबाही ने कई जिंदगियां छीन लीं। इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए कर्ण सेना ने एक आकस्मिक बैठक का आयोजन किया। भागलपुर में हुई इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पंडित ने की।

यह भी पढ़ें : निचलौल में तस्करी की कोशिश नाकाम, 11 बोरी यूरिया और 3 बाइक समेत तीन गिरफ्तार

In Bhagalpur, Karna Sena paid tribute to the dead in the storm, also called for social service
फोटो : कर्ण सेना के पदाधिकारी और सदस्य

कर्ण सेना की ओर से आयोजित इस विशेष बैठक में हाल ही में बिहार में आए आंधी-तूफान के दौरान मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस आपदा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की और पीड़ितों की सहायता पर जोर दिया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर पंडित ने सरकार की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, साथ ही उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया कि वह गिरते और मृतप्राय वृक्षों पर भी विशेष ध्यान दें, जिससे भविष्य में और हादसे टाले जा सकें।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर. पी. भगत ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पीड़ितों तक सहायता पहुंचानी चाहिए।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण घोष ने इस प्राकृतिक आपदा से सीख लेते हुए कहा, “ऐसी आपदाओं से केवल सावधानी और जागरूकता ही हमें बचा सकती है।”

राष्ट्रीय कार्यकारी युवा अध्यक्ष अशोक कुमार साह ने सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे स्थानीय स्तर पर पीड़ितों की मदद करें।

इस बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रंजीत कुमार घोष, प्रधान महासचिव निरंजन कुमार सिंह, युवा मोर्चा महासचिव गौरव कुमार, जिलाध्यक्ष: राम नारायण सिंह, सक्रिय सदस्य मिथिलेश आनंद, रवि कुमार मिश्रा, सरस्वती गुप्ता, गोपाल कृष्ण, रूपा रानी साह, सुनीता कुशवाहा, अशोक कुमार साह समेत अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के महासचिव गौरव कुमार सिंहा ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष राम नारायण सिंह ने अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें : निचलौल में तस्करी की कोशिश नाकाम, 11 बोरी यूरिया और 3 बाइक समेत तीन गिरफ्तार