संभल में बीजेपी नेता के भाई की फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियां काटने का खुलासा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बिना रिकॉर्ड के 100 से ज़्यादा गाड़ियों को किया गया स्क्रैप, मेरठ के सोतीगंज जैसी स्क्रैप फैक्ट्री का भंडाफोड़
अखिलेश कुमार द्विवेदी : संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बीजेपी नेता के भाई की फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को काटकर स्क्रैप किया जा रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो फैक्ट्री में कई कटी हुई गाड़ियों के अवशेष बरामद किए गए। ये पूरी कार्रवाई मेरठ के कुख्यात सोतीगंज स्क्रैप मार्केट जैसी गतिविधियों की याद दिला रही है। पुलिस ने मामले में बीजेपी नेता राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें : जौनपुर में पिता की हत्या का खुलासा: जमीन के पैसों के विवाद में बेटे ने ही ली जान
फैक्ट्री में नहीं मिले गाड़ियों के रिकॉर्ड, CCTV भी गायब

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियों को काटने का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड मौजूद नहीं था। न ही वहाँ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिससे साफ है कि गतिविधियों को छुपाकर अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस को फैक्ट्री में कई स्क्रैप की गई गाड़ियों के पार्ट्स मिले हैं और अनुमान है कि करीब 100 गाड़ियों को बिना कागजात के वहां काटा गया है।
राजनीतिक कनेक्शन ने बढ़ाया मामला का महत्व
इस मामले में राजनीति की गर्मी तब बढ़ी जब यह सामने आया कि आरोपी कपिल सिंघल भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेश सिंघल के सगे भाई हैं। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों की निगाहें और भी तीखी हो गई हैं। हालांकि पुलिस ने बिना किसी दबाव के सख्त कदम उठाते हुए एफआईआर दर्ज कर फैक्ट्री सील कर दी है।
पुलिस की छापेमारी और आगे की कार्रवाई

प्राथमिकी (FIR) दर्ज, फैक्ट्री सील
पुलिस अधीक्षक केके विश्नोई ने पुष्टि की है कि कपिल सिंघल के खिलाफ कानूनी धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फैक्ट्री को पूरी तरह सील कर दिया गया है और वहां मिले स्क्रैप को सबूत के तौर पर जब्त किया गया है। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : जौनपुर में पिता की हत्या का खुलासा: जमीन के पैसों के विवाद में बेटे ने ही ली जान