शुक्लागंज उन्नाव में वर्चस्व की लड़ाई में युवक को पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

सबकोतवाली गंगाघाट के कंचन नगर में दो पक्षों में हुई मारपीट, लाठी-डंडों से हमला कर युवक को किया घायल, आरोपी फरार

रिपोर्ट : आदर्श निगम : शुक्लागंज : उन्नाव। वर्चस्व को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कंचन नगर मोहल्ले का है, जहां युवक हर्ष यादव को लाठी-डंडों, बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्पा सेंटर पर छापेमारी: थाईलैंड की छह युवतियां पकड़ी गईं, अवैध कामकाज का खुलासा

In the battle of supremacy in Shuklaganj Unnao, the young man was beaten up by beating up, video viral, police investigation
फोटो : हमला कर युवक की पिटाई करते दबंग

उन्नाव जिले के शुक्लागंज इलाके में वर्चस्व को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुटों के बीच सड़क पर ही मारपीट शुरू हो गई। घटना विंदा नगर चौकी क्षेत्र के कंचन नगर मोहल्ले की है। जहां एक युवक हर्ष यादव को चार से पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों, बेल्ट और लात-घूंसों से पीट दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

सूचना मिलते ही गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार, मारपीट करने वाले युवकों के नाम अनिल मल्ला, लोकेश गौतम, मोहित गौतम और राहुल गौतम बताए जा रहे हैं। ये सभी युवक फिलहाल फरार हैं।

गंगाघाट कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, “मारपीट करने वाले युवकों की पहचान हो चुकी है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी कर इन्हें जेल भेजा जाएगा। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

In the battle of supremacy in Shuklaganj Unnao, the young man was beaten up by beating up, video viral, police investigation
फोटो : हमले में घायल युवक

इस पूरे घटनाक्रम से मोहल्ले में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ में स्पा सेंटर पर छापेमारी: थाईलैंड की छह युवतियां पकड़ी गईं, अवैध कामकाज का खुलासा