इंस्पेक्टर की दरिंदगी पर एसपी का सख़्त एक्शन, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिले भर में हड़कंप मच गया था। पुलिस थाने में खंभे से बांधकर पिटाई करने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसके बाद पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
इंस्पेक्टर की दरिंदगी पर एसपी का सख़्त एक्शन , 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : जौनपुर , उत्तर प्रदेश ।
जौनपुर जिले से मानवाधिकारों को झकझोर देने वाली एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें थाने में एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटते हुए पुलिसकर्मी देखें गए।
इस मामले में अब एसपी जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ ने तत्काल सख़्त कार्यवाही करते हुए बड़ा कदम उठाया है।
तत्कालीन इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा सहित 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें – पति-पत्नी शिक्षकों ने उठाई एक साथ स्थानांतरण की मांग, श्रावस्ती बीएसए के माध्यम से भेजा ज्ञापन
साथ ही विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत 14 (ए) की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया था।
पुलिस थाने में खंभे से बांधकर पिटाई करने कि यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
जिसके बाद पुलिस विभाग की छवि पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
डॉक्टर कौस्तुभ एसपी जौनपुर
इस प्रकार की घटना कभी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह कड़ा संदेश है कि वर्दी में किसी को भी मनमानी की इजाजत नहीं दी जाएंगी।