जयपुर में अपहरण और फिरौती की वारदात का खुलासा महिला समेत चार गिरफ़्तार
पुलिस ने मामला दर्ज करें जांच पड़ताल शुरू की है। डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी और दौलतपुर थाना अधिकारी नंदलाल नेहरा के नेतृत्व में स्पेशल टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। तकनीकी इनपुट जुटाते आरोपी की तलाश की गई।
जयपुर में अपहरण और फिरौती की वारदात का खुलासा महिला समेत चार गिरफ़्तार
TV 9 भारत समाचार : मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ), जयपुर (राजस्थान )
राजधानी जयपुर की दौलतपुरा थाना पुलिस ने अपहरण और फिरौती की वारदात का पर्दाफाश किया। पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। वारदात में इस्तेमाल कार, एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों से फिरौती की राशि में से 2 लाख रुपए भी बरामद कर लिये।
आरोपियों ने पति की जान के बदले पत्नी से फिरौती मांगी थी। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि दौलतपुरा थाने में 11 मार्च को पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि 9 मार्च को चार-पांच लोग प्लाट देखने के लिए बालाजी बिहार दौलतपुरा आएं।
यह भी पढ़ें – मौजूदा सीएजी नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा।
पीड़ित साइड प्लान के बारे में बता रहा था कि बदमाशों ने उसे गाड़ी में डाला, और मुंह पर टेप चिपका दी और मारपीट की गई। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित की पत्नी की फोन कर 7 लाख रुपए फिरौती मांगने को कहा। फिरौती राशि मिलने के बाद आरोपी पीड़ित को दौसा के आगे सिकंदरा मोड़ के पास छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डस्ट प्रभारी गणेश सैनी और दौलतपुरा थानाधिकारी नंदलाल नेहरा के नेतृत्व में स्पेशल टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। तकनीकी इनपुट जुटाते आरोपी की तलाश की गई। पुलिस ने आरोपियों के संभावित स्थान पर दबिश दी गई। 04 आरोपियों को पकड़ा गया, इनमें से 01 महिला है।
पुलिस फिरौती की बाकी राशि और हथियार के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी महिला और अन्य ने वारदात के लिए कार किराए पर ली। फिरौती मिलने पर राशि बांटकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें – मौजूदा सीएजी नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिका, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा।