रिपोर्टर: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। अपने विवादित बयानों और अजीबो-गरीब हरकतों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
उन्होंने कहा, “खेल से आपसी दुश्मनी खत्म होती है। जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो दोनों देश के खिलाड़ी आपस में अच्छा तालमेल बनाते हैं। लेकिन जब भारत जीतता है तो हिंदू लोग पटाखे फोड़ते हैं, और अगर पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं।”
“भारत-पाकिस्तान मैच में भारत जीते तो हिंदू पटाखे फोड़ते हैं, पाकिस्तान जीते तो मुसलमान… ये नहीं होना चाहिए, खेल को खेल की तरह देखना चाहिए।”
— गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे देश की एकता को चोट पहुंचाने वाला बयान बता रहे हैं तो कुछ इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला करार दे रहे हैं।
विधायक ने यह भी कहा कि, “खेल को सिर्फ खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस टूर्नामेंट की शुरुआत फसल की कटनी के कारण देर से हुई है। साथ ही मैदान की स्थिति भी ठीक नहीं है क्योंकि गुलशन नाम के व्यक्ति ने फील्ड पर कब्जा कर रखा है।”
देखें वायरल Video 👇
उनके इस बयान से सामाजिक और राजनीतिक हलकों में बहस शुरू हो गई है। एक तरफ लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बयान को समाज में विभाजन की जड़ बताया जा रहा है।