भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले JDU विधायक गोपाल मंडल: “भारत हारे तो मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं” – बयान से मचा बवाल… देखें Video

क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में दिया विवादित बयान, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, राजनीतिक और सामाजिक हलकों में मची हलचल

रिपोर्टर: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। अपने विवादित बयानों और अजीबो-गरीब हरकतों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी को मिली 72 नई एम्बुलेंस की सौगात, डीएम ने ड्राइवर से कटवाया फीता, सेवा को बताया ‘जीवन रक्षक मिशन’

JDU MLA Gopal Mandal said on India-Pakistan match: "India loses, Muslims burst firecrackers"-Ruckus with the statement ... Watch VIDEO

बिहार के नवगछिया स्थित इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने खेल और सौहार्द की बात तो की, लेकिन बीच में कुछ ऐसा कह गए जिसने माहौल को गर्मा दिया।

उन्होंने कहा, “खेल से आपसी दुश्मनी खत्म होती है। जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो दोनों देश के खिलाड़ी आपस में अच्छा तालमेल बनाते हैं। लेकिन जब भारत जीतता है तो हिंदू लोग पटाखे फोड़ते हैं, और अगर पाकिस्तान जीतता है तो यहां के मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं।”

“भारत-पाकिस्तान मैच में भारत जीते तो हिंदू पटाखे फोड़ते हैं, पाकिस्तान जीते तो मुसलमान… ये नहीं होना चाहिए, खेल को खेल की तरह देखना चाहिए।”

गोपाल मंडल, विधायक, गोपालपुर

JDU MLA Gopal Mandal said on India-Pakistan match: "India loses, Muslims burst firecrackers"-Ruckus with the statement ... Watch VIDEO
फोटो : मौके पर मौजूद लोग

इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे देश की एकता को चोट पहुंचाने वाला बयान बता रहे हैं तो कुछ इसे धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला करार दे रहे हैं।

विधायक ने यह भी कहा कि, “खेल को सिर्फ खेल की भावना से खेलना चाहिए। इस टूर्नामेंट की शुरुआत फसल की कटनी के कारण देर से हुई है। साथ ही मैदान की स्थिति भी ठीक नहीं है क्योंकि गुलशन नाम के व्यक्ति ने फील्ड पर कब्जा कर रखा है।”

देखें वायरल Video 👇

उनके इस बयान से सामाजिक और राजनीतिक हलकों में बहस शुरू हो गई है। एक तरफ लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इस बयान को समाज में विभाजन की जड़ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी को मिली 72 नई एम्बुलेंस की सौगात, डीएम ने ड्राइवर से कटवाया फीता, सेवा को बताया ‘जीवन रक्षक मिशन’