जोधाबाई’ परिधि शर्मा के हाथों सम्मानित हुईं मुस्कान गुप्ता, नृत्य और कोरियोग्राफी में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला अवॉर्ड

गोरखपुर में मल्लिका-ए-अवध कार्यक्रम का भव्य आयोजन, नन्हें मुन्नों ने रैम्प वॉक से दिया प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेह

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। यूपी का गोरखपुर शहर एक बार फिर कला, संस्कृति और सामाजिक संदेशों का गवाह बना, जहां टीवी की चर्चित ‘जोधाबाई’ यानी परिधि शर्मा ने बेस्ट डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में मुस्कान गुप्ता को सम्मानित किया। इस खास मौके पर बच्चों की रैम्प वॉक, सेलिब्रिटीज की मौजूदगी और सामाजिक सरोकारों का संदेश कार्यक्रम को यादगार बना गया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ी गई 12 स्क्रैप लदी ट्रकें, जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा

Jodh Bai 'Honored by Paridhi Sharma, Muskan Gupta, received award for Best Performance in Dance and Choreography

गोरखपुर शहर में आयोजित मल्लिका-ए-अवध कार्यक्रम इस बार कई मायनों में खास रहा। टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘जोधा अकबर’ में जोधाबाई का किरदार निभा चुकीं परिधि शर्मा ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और मंच से सैकड़ों प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

इस दौरान मुस्कान गुप्ता को नृत्य और कोरियोग्राफी में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट डांसर और बेस्ट कोरियोग्राफर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके अलावा पलक श्रीवास्तव को बेस्ट एंकर के लिए ट्रॉफी मिली। परिधि शर्मा ने मंच से मुस्कान की मेहनत और प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

बच्चों का रैम्वॉक रहा निराला

कार्यक्रम की एक और खास बात रही नन्हें-मुन्ने बच्चों की रैम्प वॉक, जिन्होंने प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश बहुत ही क्रिएटिव अंदाज़ में दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में बच्चों ने जब मंच पर कदम रखा, तो दर्शकों की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं।

जोधाबाई के जीवन से जुड़े सवालों के दिए सटीक जवाब

Jodh Bai 'Honored by Paridhi Sharma, Muskan Gupta, received award for Best Performance in Dance and Choreography
महराजगंज से आई बीनू श्रीवास्तव, जो परिधि शर्मा की बड़ी प्रशंसक हैं, उन्होंने जोधाबाई के जीवन से जुड़े सवालों के सटीक जवाब देकर परिधि का दिल जीत लिया और उनसे व्यक्तिगत सराहना पाई।

इस अवसर पर गोरखपुर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, दुर्गेश बजाज, और पन्नेलाल पासवान जैसे कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ता श्वेता तिवारी ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और अपील की कि “हम सब मिलकर प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में कदम बढ़ाएं।”

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ी गई 12 स्क्रैप लदी ट्रकें, जीएसटी चोरी का बड़ा खुलासा