पत्रकार से अभद्रता पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा, कोतवाली धौरहरा पर दिया धरना

दारोगा महेश यादव और सिपाही मोहित व राजेंद्र प्रसाद द्वारा एक पत्रकार के साथ की गई अभद्रता

आयुष पाण्डेय : धौरहरा : खीरी। कोतवाली धौरहरा में तैनात दारोगा महेश यादव और सिपाही मोहित व राजेंद्र प्रसाद द्वारा एक पत्रकार के साथ की गई अभद्रता को लेकर तहसील धौरहरा क्षेत्र के पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिला।रविवार की दोपहर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, लखीमपुर खीरी के जिलाध्यक्ष नितेश अग्रवाल के निर्देश पर उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता और महामंत्री एडवोकेट योगेश अवस्थी की अगुवाई में सैकड़ों पत्रकार कोतवाली धौरहरा पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : लड़की के स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना और पुलिया के नीचे खींचना बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता

72 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन

Journalists angry over indecent of journalists, protesting on Kotwali Dhaurahra
फोटो : कोतवाली धौरहरा में धरना देते पत्रकार

धरना प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। पत्रकारों का कहना था कि पुलिस का यह रवैया निंदनीय है और अगर जल्द ही इन पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई, तो यह विरोध और तेज होगा।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र (पंजीकृत), लखीमपुर खीरी के जिला उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता और महामंत्री एडवोकेट योगेश अवस्थी ने 72 घंटे के भीतर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ, तो पत्रकार समुदाय बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।

कोतवाली प्रभारी ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

धरना प्रदर्शन और हंगामे के बीच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और पत्रकारों को आश्वासन दिया कि तीनों दोषी पुलिसकर्मियों पर 72 घंटे के भीतर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और पत्रकारों के बीच समन्वय बनाए रखना जरूरी है, और किसी भी तरह की अनुचित हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पत्रकारों में रोष, आगे की रणनीति पर मंथन

Journalists angry over indecent of journalists, protesting on Kotwali Dhaurahra
धरना खत्म होने के बाद पत्रकारों ने आगे की रणनीति पर चर्चा की और निर्णय लिया कि यदि पुलिस प्रशासन अपनी बात से पीछे हटता है, तो पत्रकारों का यह आंदोलन जिले भर में बड़े स्तर पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : लड़की के स्तन पकड़ना, पायजामे का नाड़ा तोड़ना और पुलिया के नीचे खींचना बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता