खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 08 लोग ज़हरीली गैंस के शिकार, सभी की मौत

कुएं में ज़हरीली गैंस होने से बचाव कार्य में ज्यादा परेशानी आई। ऑक्सीजन मास्क पहनकर कुएं में उतरे एसडीईआरएफ कर्मियों अपने पहले चार लोगों के शव निकाले, इसके बाद शेष 4 शव निकाले गए। आपको बता दें कि यहां कुनबी पटेल समाज के माता का विसर्जन होता है। गुरुवार को विसर्जन से पहले हर बार की तरह सफाई करने लोग कुएं में उतरे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे।

खंडवा में कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोग ज़हरीली गैस के शिकार , सभी की मौत

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : खंडवा , मध्य प्रदेश ।

खंडवा में गणगौर माता विसर्जन करने के लिए कुएं की सफाई का काम चल रहा था कि इसी दौरान बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। गुरुवार को कुएं में ज़हरीली गैस रिसाव होने से 08 लोग डूब गए। शाम को 8:30 बजे तक सभी आठ लोगों के शव कुएं से निकले गए। मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। 

खंडवा के पास कोंडावत गांव का मामला 

यह हादसा खंडवा के पास छैगांवमाखन क्षेत्र के ग्राम कोंडावत गांव का है। यहां गांव में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई के लिए दो लोग नीचे उतरे। दोनों का वही दम घुट गया। उन्हें बचाने के लिए एक के बाद एक 06 लोग कुएं में उतर गए। इसी तरह से 08 लोग कुएं में ज़हरीली गैस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें – भारत कुमार मनोज कुमार को फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि – कहा, “एक युग का अंत”

बड़ी संख्या में ग्रामीण कुएं के पास जमा हो गए। घटना की जानकारी लगते ही छैगांवमाखन और पंधाना थाने से पुलिस टीम एसडीईआरएफ कर्मियों के जवानों के साथ मौके पर पहुंची।

ज़हरीली गैस के कारण रेस्क्यू में आई मुश्किलें 

कुएं में ज़हरीली गैस होने से बचाव कार्य में ज़्यादा परेशानी आई। ऑक्सीजन मास्क पहनकर कुएं में उतरे एसडीईआरएफ कर्मियों ने पहले चार लोगों के शव निकाले। इसके बाद शेष 4 शव निकाले गए। आपको बता दें कि यहां कुनबी पटेल समाज की माता का विसर्जन होता है। गुरुवार को विसर्जन से पहले हर बार की तरह सफाई करने लोग कुएं में उतरे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार मौके पर पहुंचे।

मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों को किया अलर्ट 

घटना के बारे में पता चलते ही मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया था। यहां इमरजेंसी वार्ड में मोघट पुलिस का पहरा रहा। प्रयास यह था कि रेस्क्यू कर लाने वाले लोगों को उपचार में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इधर को कुएं से निकाले गए सभी शवों को अस्पताल लाया गया। यहां ग्रामीणों की भारी भीड़ रही।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि कुएं में ज़हरीली गैस के फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश की गई, लेकिन 08 लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें –भारत कुमार मनोज कुमार को फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि – कहा, “एक युग का अंत”