लखीमपुर खीरी को मिली 72 नई एम्बुलेंस की सौगात, डीएम ने ड्राइवर से कटवाया फीता, सेवा को बताया ‘जीवन रक्षक मिशन’

ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक पहुंचेगी समय पर मेडिकल मदद, आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं सभी एम्बुलेंस

रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। जब संवेदना, सम्मान और सेवा एक साथ कदम मिलाकर चलें, तो समाज में बदलाव की बयार चल निकलती है। मंगलवार को लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय पर कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत एक ड्राइवर के हाथों फीता कटवाकर कराई। उन्होंने साफ संदेश दिया – “वाहन चलाने वाले हाथ ही असल ज़िंदगी के रक्षक होते हैं।” इसके बाद उन्होंने एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार और सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के साथ मिलकर 72 नई एम्बुलेंसों को सेवा में रवाना किया। ये एम्बुलेंस जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में नया प्राण फूंकने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें : कबीरधाम मुस्तफाबाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रेरणादायक संदेश: आत्मशुद्धि से राष्ट्रशुद्धि की ओर बढ़ें

सेवा में लगेगा नया दम – 72 नई एम्बुलेंसों की शुरुआत

Lakhimpur Kheri got 72 new ambulance gift, DM cut the driver's lace, Seva told Seva 'Jeevan Raksha Mission'
फोटो : ड्राइवर से फीता कटवा कर उद्घाटन करवाती लखीमपुर खीरी की जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

लखीमपुर खीरी की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए मंगलवार को ज़िले को 72 नई एम्बुलेंसों का तोहफा मिला। इस नए बेड़े में 102 सेवा की 43 एम्बुलेंस और 108 सेवा की 29 एम्बुलेंस शामिल हैं। हर एम्बुलेंस आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है और इन्हें पुराने वाहनों की जगह उतारा गया है। ये एम्बुलेंस गांव-गांव तक पहुंचेंगी और मरीजों को समय पर राहत देने का काम करेंगी।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल का मानवीय संदेश

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि जिले के हर नागरिक को ज़रूरत के वक़्त समय पर मेडिकल सेवा मिले। नई एम्बुलेंसें सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि जीवन रक्षक संदेशवाहक हैं।” 

उन्होंने यह भी कहा कि गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए तेज़ और सटीक मेडिकल सुविधा पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।

एसपी बोले – ‘समय ही है सबसे बड़ा फैक्टर’

एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आपात स्थिति में मिनटों की देरी जान पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में ये नई एम्बुलेंसें दुर्घटनाओं और मेडिकल इमरजेंसी में अहम भूमिका निभाएंगी।

ग्रामीण इलाकों तक तेज़ इलाज पहुंचाने की पहल

सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि ये एम्बुलेंसें दूरदराज़ के गांवों तक भी तेज़ और भरोसेमंद इलाज पहुंचाने में मदद करेंगी। इससे जिला स्तर पर हेल्थ रिस्पांस टाइम में सुधार होगा।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं सभी वाहन  

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के मुताबिक, “हर एम्बुलेंस में GPS सिस्टम, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्राथमिक चिकित्सा किट और ट्रेन्ड पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद हैं। इससे न सिर्फ़ मरीजों को फायदा होगा बल्कि सेवा की निगरानी भी आसान होगी।”

रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग की मदद से प्रशासन भी हर वाहन की गतिविधियों पर नज़र रख सकेगा।

Lakhimpur Kheri got 72 new ambulance gift, DM cut the driver's lace, Seva told Seva 'Jeevan Raksha Mission'
फोटो : नई एंबुलेंस सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करती जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल

एंबुलेंस सेवा :

  • 102 सेवा (43 एम्बुलेंस): सामान्य चिकित्सा और मातृत्व सेवा के लिए  
  • 108 सेवा (29 एम्बुलेंस): सड़क दुर्घटना व गंभीर हालातों के लिए

सभी वाहन लैस हैं –

  • रियल टाइम ट्रैकिंग  
  • ऑक्सीजन सिलेंडर  
  • प्राथमिक चिकित्सा किट  
  • प्रशिक्षित स्टाफ

फीता कटवाने के पीछे की सोच – सम्मान को मिली नई परिभाषा

कार्यक्रम में जब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एक आम एम्बुलेंस ड्राइवर रामचंद्र से फीता कटवाया, तो वह क्षण भावनाओं से भरा हुआ था। यह केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक संदेश था – सेवा करने वाला हर इंसान सम्मान के काबिल है।

लखीमपुर खीरी में 72 नई एम्बुलेंसों की शुरुआत सिर्फ़ एक हेल्थ अपडेट नहीं है, बल्कि यह एक सोच है – समय पर इलाज, सम्मानित सेवा और तकनीक का समावेश। ये वाहन अब जिले के हर नागरिक के जीवन सुरक्षा की नई गारंटी बनेंगे।

यह भी पढ़ें : कबीरधाम मुस्तफाबाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रेरणादायक संदेश: आत्मशुद्धि से राष्ट्रशुद्धि की ओर बढ़ें